ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल

अहमदाबाद: आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की गुजरात में 16 अक्तूबर की रैली से पहले सूरत शहर में ऐसे पोस्टर लगाये गए हैं जिसमें उनकी तस्वीर बुरहान वानी, हाफिज सईद और ओसामा बिन लादेन के साथ लगायी गई और उन्हें ‘पाकिस्तान का हीरो’ बताया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रविवार की शाम में सूरत के वराछा एक जनसभा को संबोधित करना है। आप ने जहां भाजपा पर आरोप लगाया कि इन ‘अपमानजनक’ पोस्टरों के लिए वह जिम्मेदार है, भाजपा ने दावा किया कि इन्हें आम जनता ने लगाया है क्योंकि वे तब ‘काफी आहत’ हुए थे जब केजरीवाल ने नियंत्रण रेखा के पार सेना के लक्षित हमले का सबूत मांगा था। सूरत आप के प्रवक्ता योगेश जदवानी ने कहा, ‘हमें पता है कि यह रैली से पहले केजरीवाल और आप को बदनाम करने की भाजपा की रणनीति है। भाजपा कार्यकर्ताओं को सबसे अपमानजनक पोस्टर लगाने के लिए इनाम दिये गए हैं। यद्यपि हमें ऐसे नकारात्मक राजनीतिक की परवाह नहीं है।’ उन्होंने साथ ही विश्वास जताया कि रैली में एक लाख से अधिक लोग हिस्सा लेंगे। यद्यपि भाजपा ने कहा कि ‘केजरीवाल विरोधी’ लोग आप और उसके नेताओं के खिलाफ अपना गुस्सा निकालने के लिए आगे आ रहे हैं।

अहमदाबाद: गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए कथित तौर पर जासूसी का काम करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों को आज (गुरूवार) पड़ोसी देश की सीमा से सटे कच्छ जिले से गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘एटीएस को कच्छ के खावडा गांव के दो निवासियों पर पाकिस्तान के आईएसआई के जासूस के तौर पर काम करने का संदेह था और उन पर पिछले एक वर्ष से करीबी निगाह रखी जा रही थी। दोनों को आज एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया।’ उन्होंने साथ ही कहा, ‘हमें सूचना मिली है कि उनके घरों की तलाशी के दौरान एटीएस ने उनके पास से एक पाकिस्तानी सिम कार्ड और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।’

अहमदाबाद: गुजरात के कच्छ के सर क्रीक इलाके में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा है। नाव के साथ 7-8 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। मंगलवार को भी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पंजाब के अमृतसर जिले में रावी नदी में बहकर आई एक खाली नाव पकड़ी थी। इससे दो दिन पहले भी तटरक्षक बलों ने गुजरात तट के निकट एक पाकिस्तानी नाव पकड़ी थी। यह नाव अमृतसर जिले के तोता पोस्ट इलाके में पकड़ी गई। सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक के के शर्मा ने इस मामले पर कहा था कि नाव में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और प्राथमिक जांच में लगता है कि यह नाव बहकर भारत की ओर आ गई थी। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तानी नाव ऐसे समय पकड़ी जा रही हैं, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण सीमा पर निगरानी कड़ी कर दी गई है।

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान में तनातनी के बीच गुजरात के पोरबंदर में एक पाकिस्तानी नाव को कब्जे लिया गया है। प्रारंभिक खबरों के अनुसार यह नाव पोरबंदर के समुद्री इलाके में नजर आई जिसके बाद कोस्‍ट गार्ड्स ने इसे पकड़ लिया। इस नाव पर नौ लोग सवार थे जिन्हें हिरासत में लिया गया है। गौरतलब है कि उरी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्‍ट्राइक ने दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। जहां एक तरफ भारत में पाक सीमा से जुड़े गांवों को खाल करवा लिया गया है वहीं सीमा पर हलचल भी बढ़ी हुई है। नाव सवारों से पूछताछ की जा रही है। अभी ये साफ नहीं हो सका है कि वह मछुआरे हैं या कोई और।गौरतलब है कि मुंबई में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से आतंकी समुद्र के रास्ते ही भारत आए थे। सर्जिकल हमले के बाद भारत-पाक सरहद पर चौकसी बढ़ी, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बलों ने बढ़ाई गश्त और पढ़ें सर्जिकल हमले के बाद भारत-पाक सरहद पर चौकसी बढ़ी, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बलों ने बढ़ाई गश्त अक्सर भारत और पाकिस्तान के मछु‌आरे समुद्री सीमा में भटककर एक दूसरे की सीमा पार कर जाते हैं और कोस्टकार्ड के हत्‍थे चढ़ जाते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख