ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान में तनातनी के बीच गुजरात के पोरबंदर में एक पाकिस्तानी नाव को कब्जे लिया गया है। प्रारंभिक खबरों के अनुसार यह नाव पोरबंदर के समुद्री इलाके में नजर आई जिसके बाद कोस्‍ट गार्ड्स ने इसे पकड़ लिया। इस नाव पर नौ लोग सवार थे जिन्हें हिरासत में लिया गया है। गौरतलब है कि उरी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्‍ट्राइक ने दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। जहां एक तरफ भारत में पाक सीमा से जुड़े गांवों को खाल करवा लिया गया है वहीं सीमा पर हलचल भी बढ़ी हुई है। नाव सवारों से पूछताछ की जा रही है। अभी ये साफ नहीं हो सका है कि वह मछुआरे हैं या कोई और।गौरतलब है कि मुंबई में आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान से आतंकी समुद्र के रास्ते ही भारत आए थे। सर्जिकल हमले के बाद भारत-पाक सरहद पर चौकसी बढ़ी, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बलों ने बढ़ाई गश्त और पढ़ें सर्जिकल हमले के बाद भारत-पाक सरहद पर चौकसी बढ़ी, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बलों ने बढ़ाई गश्त अक्सर भारत और पाकिस्तान के मछु‌आरे समुद्री सीमा में भटककर एक दूसरे की सीमा पार कर जाते हैं और कोस्टकार्ड के हत्‍थे चढ़ जाते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख