ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर चोट करते हुए कहा है कि यूपीए के दस सालों की बराबरी के लिए केंद्र को देश की अर्थव्यवस्था साढ़े 10 फीसदी की रफ्तार से बढ़ानी होगी हालांकि ऐसा संभव नहीं है।

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'यूपीए के 10 सालों की बराबरी के लिए केंद्र को देश की अर्थव्यवस्था औसतन पांचवें वर्ष में 10.6% तक बढ़ानी होगी, मुझे खुशी होगी अगर ऐसा होता है, लेकिन मैं स्पष्ट रूप से नहीं सोचता कि ऐसा होगा। यह बात पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुजरात के राजकोट में कही।

पूर्व पीएम ने कहा, 'यूपीए की सत्ता के दौरान जिस पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे उनके साथ कठोरता से कार्रवाई की गई, लेकिन ऐसा मैं बीजेपी के बारे में नहीं कह सकता। उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों पर कार्रवाई नहीं की है। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मोदी जी ने मेरे साथ नर्मदा का मुद्दा उठाया लेकिन मुझे याद नहीं है कि उन्होंने कब मुझसे बात की। हालांकि उन्होंने जब भी मुझसे मिलना चाहा मैंने कभी मना नहीं किया।

पीएम रहते हुए मैं हमेशा तैयार था क्योंकि यह मेरी ज़िम्मेदारी थी सभी मुख्यमंत्रियों से मिलना।' केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के ख़तरे में होने के पीछे अस्थायी विदेशी नीतियों को ज़िम्मेदार ठहराया है।

उन्होंने कहा, 'हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा इस सरकार की असंगत विदेशी नीतियों से आहत हुई है, मोदी सरकार की नीतियां देश के सर्वोत्तम हित में नहीं थे।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख