ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली: बिलकिस बानो गैंगरेप मामले के 11 दोषियों को रिहा करने के फैसले को लेकर गुजरात सरकार ने सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में जवाब दिया है। सरकार ने हलफनामे में कहा है कि दोषियों की 14 साल की सजा पूरी हो गई थी। उनके 'अच्छे व्यवहार को देखते हुए' रिहा करने का फैसला किया गया है। हलफनामे में यह भी कहा गया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस रिहाई को मंजूरी दी थी। 15 अगस्त को जब लालकिले से प्रधानमंत्री मोदी महिला सशक्तीकरण की बात कर रहे थे, उसके कुछ ही घंटों बाद गैंगरेप के दोषी जेल से बाहर आ गए थे। 

गुजरात सरकार की ओर से कहा गया कि तीसरी पार्टी इस मामले में केस दायर नहीं कर सकती है। इस केस से सुभाषिणी अली का कोई लेना देना नहीं है। इनकी याचिका राजनीति से प्रेरित है, साजिश है। हालांकि, मंगलवार को इस मामले में फिर से सुनवाई होगी।

गुजरात सरकार ने अपने हलफनामे में कहा कि कृपया क्षमादान को चुनौती देना जनहित याचिका के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। ये अधिकारों का दुरूपयोग है।

गांधीनगर: दिल्ली के शराब घोटाले में पूछताछ के लिए सीबीआई हेडक्वॉर्टर बुलाए गए मनीष सिसोदिया को अरविंद केजरीवाल ने 'गिरफ्तार' बताया है। गुजरात के ऊंझा में एक जनसभा के दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर मनीष सिसोदिया की तारीफ की और कहा कि गुजरात में प्रचार से रोकने का प्रयास किया जा रहा है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''हमारे शिक्षा मंत्री हैं मनीष सिसोदिया। उन्होंने सारे स्कूल बनवाएं हैं, शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली में गजब किया है। कुछ दिन पहले वह गुजरात आए थे उन्होंने कहा कि गुजरात में हमारी सरकार बनी तो यहां भी गांव-गांव स्कूल बनाएंगे। अभी उन्हें गुजरात आना था, लेकिन आज इन लोगों ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया। वह नहीं चाहते कि सिसोदिया गुजरात में प्रचार करें। 8 दिसंबर को वह जेल में रखेंगे। जैसे ही गुजरात में सरकार बनेगी, जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे।''

तीन बार यह नारा लगवाते हुए केजरीवाल ने कहा, ''मैं मनीष जी से कहना चाहता हूं कि आप चिंता मत करो।

भावनगर: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात के भावनगर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। आपके प्यार और भरोसे को टूटने नहीं दूंगा यह मेरी गारंटी है। पूरे गुजरात का समय बदला जा रहा है, परिवर्तन की आंधी चल रही है। लोग थक चुके हैं 27 सालों से, सबको परिवर्तन चाहिए। आपके लिए खुशखबरी लाया हूं। आईबी की रिपोर्ट आई है। उसने लोगों से पूछा तो रिपोर्ट यह है कि गुजरात मे आप की सरकार बन रही है। लेकिन यह जीत किनारे पर है, अभी 92-93 सीटें आ रही हैं, 150 सीटें आनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आठ दिसंबर को वोटों की गिनती होगी, 15 दिसंबर को आप की सरकार बन जाएगी। 31 दिसंबर तक सभी तरह के आंदोलन और कर्मचारियों पर जो उन्होंने (बीजेपी) केस किए हैं वह सब केस वापस ले लिए जाएंगे। सरकार बनते ही यह सबसे पहला काम होगा। दूसरा काम यह करेंगे कि गुजरात में भ्रष्टाचार खत्म करेंगे।

अहमदाबाद: गुजरात की आबादी में करीब 8 प्रतिशत की संख्या रखने वाले दलित लोग भले ही आंकड़ों के हिसाब से राज्य में प्रभावशाली समुदाय नहीं हैं, लेकिन आगामी विधानसभा चुनावों में उनके वोटों का सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच बंटवारा हो सकता है। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि सभी राजनीतिक दल इस समुदाय को लुभाने की कोशिशों में जुट हैं, क्योंकि राज्य में कुल 182 सीटों में से अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित 13 सीटों के अलावा दलित मतदाता कुछ दर्जनों अन्य सीटों पर भी असर डाल सकते हैं।

भाजपा का कहना है कि उसे विश्वास है कि दलित इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में उसे वोट देंगे, जबकि कांग्रेस का कहना है कि वह उन सीटों पर ध्यान केंद्रित कर रही है जहां 10 प्रतिशत या इससे अधिक दलित आबादी है। भाजपा ने 1995 के बाद से ही अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित 13 सीटों में से अधिकांश पर जीत दर्ज की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख