ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव में बड़े-बड़े दावे कर रही आम आदमी पार्टी (आप) को मतदान से पहले करारा झटका लगा है। कच्छ जिले की अबडासा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी वसंत वलजीभाई खेतानी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी है। खेतानी ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा देते हुए जनता से बीजेपी उम्मीदवार प्रद्युमन सिंह जडेजा को जीताने की अपील की।

गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान 2 चरणों में 1 और 5 दिसंबर को होगा। कच्छ में पहले चरण में मतदान होगा। कच्छ में 6 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें पाकिस्तान की सीमा से लगे अबडासा, भुज और रापर के अलावा मांडवी, अंजार और गांधीधाम शामिल हैं। बीजेपी ने 2017 में 4 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस ने रापर और अबडासा में जीत हासिल की थी, लेकिन अबडासा से विधायक ने 2020 में पार्टी छोड़ दी और बाद में बीजेपी के टिकट से चुनाव जीता था। आम आदमी पार्टी (आप) कच्छ की सभी 6 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें अबडासा प्रत्याशी बीजेपी के पाले में चला गया।

खेड़ा: आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटी है। रविवार को गुजरात के खेड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आतंकवाद का जिक्र करते हुए कहा कि गुजरात लंबे समय से आतंकवाद के निशाने पर रहा है।

मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, पीएम मोदी ने आगे कहा, 'गुजरात के लोग सूरत और अहमदाबाद में विस्फोटों में मारे गए। तब कांग्रेस केंद्र में थी।' पीएम मोदी ने दिल्ली में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता आतंकियों के समर्थन में रो पड़े थे। आतंकवाद भी कांग्रेस के लिए वोट बैंक है। अब सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, ऐसी कई पार्टियां उठ खड़ी हुई हैं, जो शॉर्टकट और तुष्टीकरण की राजनीति में यकीन रखती हैं।'

पीएम मोदी ने आगे कहा कि साल 2014 में आपके एक वोट ने देश में आतंकवाद को खत्म करने में बहुत अंतर पैदा किया है। देश के शहरों की तो बात ही छोड़िए, आतंकवादियों को हमारी सीमाओं पर हमला करने से पहले भी बहुत कुछ सोचना पड़ता है। लेकिन कांग्रेस हमारी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाती है।

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन के नये वीडियो पर गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए सूरत पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली के अंदर एक गारंटी दी है कि हर वार्ड में वीडियो की दुकान खोलेंगे। बीजेपी अब वीडियो बनाने की कंपनी बन गई है। दिल्ली की जनता तय करेगी कि उनको वीडियो बनाने की कंपनी चाहिए या सरकार अच्छे चलाने के लिए और उनके बच्चों का भविष्य बनाने के लिए।

अरविंद केजरीवाल ने इसके बाद गुजरात विधानसभा चुनाव पर कहा कि आप सड़क पर निकल जाइए। लोगों से पूछिए, किसको वोट देंगे? वह या तो भाजपा कहते हैं या फिर आम आदमी पार्टी। जो लोग भाजपा कहते हैं, उनके साथ बात करो तो 5 मिनट की जनरल बातचीत के बाद वह आदमी कहता है कि मेरा पूरा मोहल्ला झाड़ू को वोट दे रहा है। मैं भी झाड़ू को वोट दे रहा हूं, लेकिन डर लगता है बीजेपी से। जितने लोग बीजेपी को वोट देने वाले देखें, उनसे ऐसे बात करो तो आपको यही नतीजा निकलेगा।

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है। गुजरात में एक चुनावी रैली के दौरान भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने अरविंद केजरीवाल को 'आतंकवाद का समर्थक' बताया था। इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल ने आज खुद को "विकास" करने वाला और भाजपा की "गाली और गुंडागर्दी की राजनीति" के खिलाफ खड़े होने वाले व्यक्ति के रूप में पेश किया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ के एक वीडियो वाले ट्वीट को हिंदी में री-ट्वीट करते हुए कहा, "गंदी गालियां, गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार या गंदी राजनीति चाहिए तो उन्हें वोट दो। स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़क चाहिए तो मुझे वोट दो।" वहीं, योगी आदित्यनाथ के ट्वीट किए गए वीडियो का कैप्शन था, "आम आदमी पार्टी का नमूना जो दिल्ली से आया है, वास्तव में आतंकवाद का हमदर्द है।"

पंजाब में इस साल की शुरुआत में अपनी जीत से उत्साहित आप ने गुजरात में बीजेपी को चुनौती देने के लिए जोरदार अभियान चलाया है। भाजपा यहां 27 साल से सत्ता में है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख