ताज़ा खबरें
एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन तय, साथ लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
झारखंड में बीजेपी को झटका,पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी जेएमएम में शामिल
तहव्वुर राणा 18 दिनों की एनआईए कस्टडी में, एजेंसी करेगी पूछताछ

गांधीनगर/सूरत: सूरत में गुजरात एटीएस ने सुमेराबानो समेत चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए संदिग्धों में कश्मीरी युवक उबैद नासिर मीर, हनान हयात शाल, मोहम्मद हाजिम शाह और सूरत की रहने वाली सुमेरबानो है। पांचवे संदिग्ध जुबैर अहमद मुंशी की तलाश की जा रही है।

आईएसकेपी के अबू हमजा के संपर्क में थे

ये सभी कश्मीर में मौजूद इस्लामिक स्टेट खोरोसन प्रॉविंस (आईएसकेपी) के अबू हमज़ा के संपर्क में थे। यही इनका हैंडलर था। इन्हें ट्रेनिंग के लिए अफगानिस्तान जाना था। साल 2015 से सोशल मीडिया ऐप के जरिए यह सभी एक-दूसरे के संपर्क में थे।

पकड़ी गई सुमेरबानो नौजवानों का ब्रेनवॉश कर उन्हें सोशल मीडिया के जरिए मॉड्यूल में रिक्रूट करने में जुटी हुई थी। पकड़े गए आरोपी हनान हयात ने बम बनाने की ऑनलाइन ट्रेनिंग भी ली थी।

इस्लामिक स्टेट खोरासन यानी आईएसआईएस (के) के लिए काम करने वाली महिला आरोपी सुमेरा ने कई जगहों की रैकी की थी, जिसमें बीजेपी दफ़्तर और आरएसएस दफ़्तर शामिल हैं।

उनके पोरबंदर से बोट से अफ़गानिस्तान भागने की फ़िराक़ में होने की जानकारी मिली थी। चारों को पोरबंदर में इकट्ठे होने के आदेश दिए गए थे। पोरबंदर से कोई और शख़्स उन्हें अफ़गानिस्तान पहुंचाने वाला था। सभी को अफ़गानिस्तान के खोरासन प्रांत पहुंचाना था। जो आईएसआईएस (के) का मुख्य अड्डा है।

साल 2015 के बाद यह आतंकी संगठन सक्रिय हुआ है। सभी खोरासन ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख