ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

अहमदाबाद: अहमदाबाद और गांधीनगर में भारी बारिश से जन-जीवन प्रभावित हुआ है। साबरमती नदी में उफान के बाद ग्रामीण और शहरी इलाके से 10000 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। अधिकारियों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण राज्य में बुधवार (26 जुलाई) तक मृतकों की संख्या 123 हो गयी। पिछले 24 घंटे में अहमदाबाद में ही 200 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक गांधीनगर के कलोल तहसील में गुरुवार (27 जुलाई) सुबह आठ बजे से दिन में 12 बजे तक 240 मिलीमीटर बारिश सहित कुल 370 मिलीमीटर बारिश हुई। जिला प्रशासन ने स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है। भारी बारिश की वजह से कई निजी कार्यालय और दुकानें दिन में देर तक नहीं खुले। जिलाधीश अवंतिका सिंह ने कहा कि धरोई बांध से साबरमती नदी में पानी छोड़े जाने के बाद जिला प्रशासन एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने शहर में 11 जगहों से 2500 लोगों सहित करीब 10000 लोगों को स्थानांतरित किया गया। उन्होंने बताया, ‘वसना बैराज से नदी में पानी छोड़े जाने के कारण निचला इलाका जलमग्न हो गया है।’ भारी बारिश और जलजमाव के कारण कम से कम 20 मकानों का कुछ हिस्सा ध्वस्त हो गया।

गीकवाड़ हवेली क्षेत्र में तड़के एक इमारत गिरने से तीन लोग घायल हो गए। बनासकांठा और पाटन जिलों में राहत और बचाव अभियान जारी है। कुछ दिनों पहले दंतेवाड़ा और सिपू बांधों से बनास और सिपू नदियों में पानी छोड़े जाने और भारी बारिश से दोनों शहर डूबे हुये हैं। इससे पहले, अधिकारियों ने बताया था कि मूसलाधार बारिश के कारण बनासकांठा जिले में बाढ़ से एक परिवार के 14 लोगों सहित कम से कम 29 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख