ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

गांधीनगर: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने शनिवार को पार्टी के प्रदेश नेतृत्व पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, इस साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जिस तरह से तैयारी की जा रही है, उससे जीतना संभव नहीं। प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी से खटास की अटकलों के बीच वाघेला ने अपने समर्थकों के सम्मेलन को संबोधित किया। इसे उनके 'शक्ति प्रदर्शन' के तौर पर देखा जा रहा है। वाघेला ने कहा, प्रत्याशियों का चयन चुनाव से काफी पहले होना चाहिए। हाथ पांव बांध कर पानी में फेंक देने पर किसी से तैरने की उम्मीद नहीं की जा सकती। पार्टी में कुछ लोग मालिक बनने का प्रयास कर रहे हैं। वाघेला बोले, उन्होंने शीर्ष नेतृत्व से कहा है कि कांग्रेस के ही कुछ लोग उन्हें बाहर करना चाहते हैं। बता दें कि राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि वाघेला सोलंकी की अध्यक्ष पद से छुट्टी चाहते हैं। वाघेला ने कहा कि उन्हें चुनावों का लंबा अनुभव है। इस बार पाटीदार, ओबीसी और अन्य जातियों की नाराजगी के चलते सही तैयारी कर पार्टी सत्ता में वापसी कर सकती है। पर इस बार का चुनाव जो उनके लिए संभवत: आखिरी चुनाव है, चुनावी परीक्षा के लिए होमवर्क सहीं ढंग से नहीं हो रहा। उन्होंने एक बार फिर कहा कि वह मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं। सम्मेलन में कोई भी कांग्रेस विधायक उपस्थित नहीं था।

करीब एक दर्जन से अधिक पूर्व विधायक और सांसद जरूर उपस्थित रहे और करीब चार हजार लोगों ने इसमें शिरकत की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख