ताज़ा खबरें
एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन तय, साथ लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
झारखंड में बीजेपी को झटका,पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी जेएमएम में शामिल
तहव्वुर राणा 18 दिनों की एनआईए कस्टडी में, एजेंसी करेगी पूछताछ

पणजी: गोवा के चार्चोरम गांव में सनर्वोदम नदी के ऊपर बना पुल गुरुवार शाम को गिर गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 के करीब लोग अब भी लापता हैं। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य के लिए नौसेना के गोताखोरों की भी मदद ली है। अधिकारियों ने बताया कि पुल बहुत पुराना था और इसका निर्माण पुर्तगाली शासन ने कराया था। हादसे के समय गोवा अग्निशमन एवं आपात सेवा के कर्मचारी खुदकुशी करने के लिए पुल से कूदे एक युवक के बचाव कार्य में लगे हुए थे। इस मौके पर 50 के करीब लोग वहां मौजूद थे। उसी समय आचनक पुल का हिस्सा ढह गया। दक्षिण गोवा के पुलिस अधीक्षक शेखर प्रभुदेसाई ने बताया कि यह स्टील से बना ढांचा था। हादसे के बाद कुछ लोग तैर कर तट तक आने में सफल रहे, जबकि 15 लोगों को बचाकर अस्पताल में भर्ती किया गया है। दो लोगों की मौत हो गई है। हताहतों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि अब भी कई लोग लापता हैं।

दक्षिण गोवा के सांसद नरेंद्र सेवाइकर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने नौसेना और तटरक्षक बल से बचाव कार्य में मदद करने का आग्रह किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख