ताज़ा खबरें
राहुल गांधी बिहार में 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में करेंगे शिरकत
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन
पीएम मोदी ने पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज 'पंबन' का किया उद्घाटन
बीड मस्जिद विस्फोट मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर लगा यूएपीए

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में 27 नक्सलियों और उनके समर्थकों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। नारायणपुर जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने गुरुवार को बताया कि जिला मुख्यालय पर तीन महिला नक्सलियों समेत 27 नक्सलियों और उनके समर्थकों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। मीणा ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली जिले के बेनूर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। उन्होंने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और राज्य पुलिस के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने नक्सली नेताओं द्वारा की जा रही प्रताड़ना से तंग आकर तथा माओवादियों के खोखले विचारधारा से क्षुब्ध होकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की राज्य शासन की पुनर्वास नीति के तहत मदद की जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख