ताज़ा खबरें
राहुल गांधी बिहार में 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में करेंगे शिरकत
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन
पीएम मोदी ने पहले वर्टिकल लिफ्ट सी ब्रिज 'पंबन' का किया उद्घाटन
बीड मस्जिद विस्फोट मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर लगा यूएपीए

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई कई मुठभेड़ों में सीआरपीएफ के दो कमांडो शहीद हो गए जबकि 14 घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि देर शाम गोली लगने के कारण दो कमांडो की मौत हुई। जबकि टीम का नेतृत्व कर रहे कमांडेंट पीएस यादव सहित 14 अन्य घायल हो गए। गोली और छर्रे लगने से घायल होने वाले अन्य लोगों में सहायक कमांडेंट योगेन्द्र, उपनिरीक्षक राजवीर सिंह, हेड कांस्टेबल संतोष और कांस्टेबल सोना सिंह शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गश्ती दल ने दोपहर साढ़े 12 बजे से कई हमले और गोलीबारी झेली जबकि कुछ अन्य दस्ते देर रात तक नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मुठभेड़ में शामिल रहे। इस पूरे घटनाक्रम में सीआरपीएफ के कोबरा बल का नक्सलियों के साथ पहली मुठभेड़ बस्तर के सुकमा में हुई।

मुठभेड़ के आरंभ में ही सिंह को गोली लग गयी थी, जबकि अन्य बाद में घायल हुए। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा कर्मी 208 कोबरा बटालियन के थे और उन्हें हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख