ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीट शेयरिंग का समझौत हो गया है। यहां की 90 सीटों में से 85 सीटों पर समझौता हो गया है। पांच सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी। 85 में से कांग्रेस 32 सीटों पर लड़ेगी। बची हुई 51 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस लड़ेगी। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने दी

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल और सलमान खुर्शीद सहित अन्य नेताओं ने श्रीनगर में फारूक अब्दुल्ला से उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात दौरान सीटों पर फंसे पेंच को सुलझा लिया गया। बता दें कि सीटों पर पेंच फंसने के बाद कांग्रेस ने सलमान खुर्शीद को इस पर बात करने के लिए एक्टिव किया।

सीट बंटवारे पर राज्य कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, कांग्रेस 32 पर और हम पांच सीटों पर मैत्रीपूर्ण लेकिन अनुशासित मुकाबला करने पर सहमत हुए हैं। इन 88 सीटों के अलावा, हमने एक सीट सीपीआई (एम) और एक सीट पैंथर्स पार्टी के लिए छोड़ी है।

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान श्रीनगर में नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला से उनके आवास पर मुलाकात की थी। जिसके बाद फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस और एनसी के बीच हुए गठबंधन की घोषणा की ​थी।

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में वोटिंग होनी है। पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर और आखिरी चरण में 1 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख