ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) में गठबंधन हो गया है। एनसी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को इसका एलान किया। दोनों पार्टियों के बीच सहमति कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दौरे के दौरान बनी। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में अगले महीने विधानसभा के चुनाव होने हैं। तीन चरणों में वोटिंग होगी। 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को जनता वोट डालेगी। 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर में हैं। राहुल ने श्रीनगर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उसके बाद प्रेस कांफ्रेंस भी की। नेता प्रतिपक्ष ने गठबंधन पर बात करते हुए कहा कि गठबंधन होगा, लेकिन कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान बरकरार रखते हुए होगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राहुल गांधी और खड़गे एनसी के नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला से मिलने उनके घर गए। वहां उन्होंने उमर अब्दुल्ला से भी मुलाकात की। इसके बाद गठबंधन का एलान हुआ।

कांग्रेस, सीपीआईएम और एनसी एक साथ हैं: फारूक

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमारी मुलाकात बहुत अच्छी रही। हम सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। हम एकजुट हैं, सीपीआईएम समेत इंडिया गठबंधन की पार्टियां एकजुट हैं। उन्होंने पीडीपी पर कहा कि किसी के लिए कोई दरवाजा बंद नहीं हैं। एनसी प्रमुख ने कहा कि मुझे बहुत ख़ुशी है कि बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई। कांग्रेस, सीपीआईएम और एनसी एक साथ हैं।

गठबंधन को लेकर क्या बोले राहुल गांधी

श्रीनगर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सम्मान से समझौता नहीं करेंगे, गठबंधन होगा लेकिन कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मान बरकरार रखते हुए होगा। क्योंकि आपने अपना पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी की विचारधारा की रक्षा करने में और उसे आगे बढ़ाने में दिया है। देश की हालत आप जानते हैं।

उम्मीदवारों का नाम तय करने के लिए कांग्रेस की होगी बैठक

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की शुक्रवार को चुनाव में उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए बैठक होगी। कल ही पहले स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक भी होगी। शुक्रवार को 11.30 बजे जम्मू कश्मीर की पहले स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक होगी। फिर शाम 3 बजे सीईसी की बैठक होगी। कल केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक में जम्मू कश्मीर की सिर्फ 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे।

‘पहली बार राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में बदला गया’

राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘अगर आत्मविश्वास से, निडरता के साथ किसी ने जम्मू कश्मीर में काम किया है तो वो कांग्रेस का कार्यकर्ता हैं। जैसे ही हमें पता चला कि चुनाव होने वाले हैं तो मल्लिकार्जुन खड़गे और हम मिले। हमने तय किया कि हमें सबसे पहले जम्मू-कश्मीर आना चाहिए। हम जम्मू और कश्मीर के लोगों और हिंदुस्तान के हर राज्य के लोगों को ये संदेश देना चाहते हैं कि हमारे लिए जम्मू और कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व व राज्य का दर्जा सबसे जरूरी चीज है।’

उन्होंने आगे कहा कि हिंदुस्तान के इतिहास में आजादी के बाद कई बार केंद्रीय शासित प्रदेश को राज्य में बदला गया है लेकिन एक ही उदाहरण है जब राज्य का दर्जा छीनकर केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है। हम यह संदेश देना चाहते हैं कि जम्मू और कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व हमारे लिए और देश के लोगों के लिए जरूरी है इसलिए हम यहां पहले आए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख