ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धन शोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होने से पहले विधायकों को छापेमारी की चेतावनी दी। हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष सरकार गिरने की साजिश कर रहा है, जिसे हम नाकाम करेंगे। उन्होंने कहा कि आज मुझे ईडी के दफ्तर में जाना है। राज्य में अवैध खनन की जांच ईडी कर रही है। उस संदर्भ में मुझे तलब किया है। इस संबंध में मैंने एक पत्र ईडी को भेजा है कि किस प्रकार से 1000 करोड़ के घोटाले का जो जिक्र साहेबगंज जिले से आया है वो दुर्भाग्यपूर्ण है।

हेमंत सोरेन ने कहा कि जब से एजेंसी जांच कर रही है, जो आरोप लगे हैं वो कहीं से संभव प्रतीत नहीं होते। कहीं न कहीं एजेंसियों को जांच करने के बाद भी कोई ठोस निर्णय या ठोस आरोप लगाना चाहिए। मैं सीएम हूं जिस प्रकार से तलब करने का कार्रवाई चल रही है, लग रहा है कि हम देश छोड़कर भागने वाले लोग हैं।

बता दें ईडी ने सोरेन को राज्य में कथित अवैध खनन से जुड़े धन शोधन मामले में बृहस्पतिवार को पूछताछ के लिए तलब किया है।

सोरेन को शुरू में तीन नवंबर को ईडी द्वारा बुलाया गया था, लेकिन वह आधिकारिक व्यस्तताओं का हवाला देते हुए पेश नहीं हुए थे और उन्हें गिरफ्तार करने की भी चुनौती दी थी। इसके बाद उन्होंने समन को तीन सप्ताह के लिए टालने का अनुरोध किया था।
       
ईडी ने मामले में सोरेन के राजनीतिक सहयोगी पंकज मिश्रा और दो अन्य - स्थानीय कथित बाहुबली बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया है। ईडी ने कहा है कि उसने राज्य में अब तक 1,000 करोड़ रुपये के अवैध खनन से संबंधित अपराध का ‘पता' लगाया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख