ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

रांची: झारखंड में विधानसभा के बुलाए गए विशेष सत्र में ओबीसी और अन्य वर्गों का आरक्षण बढ़ाने का प्रस्ताव शुक्रवार को पारित कर दिया गया है। नई आरक्षण नीति के तहत ओबीसी कोटे को 14 से बढ़ाकर 27 फ़ीसदी तक किया गया है। वही, अनुसूचित जनजाति का कोटा 26 से 28 और अनुसूचित जाति का कोटा 10 से 12 फ़ीसदी तक किया गया है। बता दें, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने इसको लेकर झारखंड के लोगों से वादा किया था।

राज्य में कुल आरक्षण बढ़कर 77 फ़ीसदी तक पहुंच गया, जो कि देश में सबसे अधिक है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधेयक को सदन में पेश किया था। कुछ संशोधन प्रस्तावों के अतिरिक्त इस विधेयक को सभी दलों का समर्थन मिला। हालांकि, बीजेपी विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानुप्रताप शाही ने कहा कि हम विधेयक का समर्थन करने आए हैं, लेकिन इस पर चर्चा होनी चाहिए। स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने उनको कहा कि आपने कोई संशोधन प्रस्ताव नहीं डाला। आपके इतने बड़े दल से केवल रामचंद्र चंद्रवंशी ने संशोधन प्रस्ताव डाला।

झारखंड विधानसभा से पारित झारखंड पदों एवं सेवा में रिक्तियों में आरक्षण (संशोधन) विधेयक में पिछड़ी जाति का आरक्षण प्रतिशत 14 से बढ़कर 27 प्रतिशत हो गया। अभी झारखंड में एसटी को 26, एससी को 10 और पिछड़ों को 14 फीसदी आरक्षण मिल रहा था। इस विधेयक के कानून बनने और 9वीं अनुसूची में शामिल होने के बाद एसटी को 28, एससी को 12 तथा पिछड़ों को 27 प्रतिशत हो जायेगा।

विधेयक पर बीजेपी की तरफ से एक संशोधन प्रस्ताव आया। बीजेपी विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि हम आरक्षण के समर्थन में है। हम पिछड़ा वर्ग को आरक्षण के विरोधी नही है। पिछली सरकार ने 1985 लागू किया था जिसमें लाखों की बहाली हुई थी। रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि यहां विधेयक लाने की आवश्यकता नहीं थी। संकल्प लेकर सरकार नियुक्ति कर सकती है। मुख्यमंत्री ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि 1985 लाकर आपकी सरकार ने कितना रोजगार दिया, आपको वो भी बताना चाहिए।

आजसू पार्टी के गोमिया विधानसभा सीट से विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने विधेयक पर संशोधन प्रस्ताव रखा। लंबोदर महतो ने कहा कि पहले आरक्षण लागू हो। उसके बाद 9वीं अनुसूची में संशोधन के लिए केंद्र को भेजा जाए। केंद्र की मंजूरी के बाद आरक्षण लागू होगा तो नियुक्ति प्रक्रिया मैं अभ्यर्थियों को लाभ नहीं मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि लाखों नियुक्तियां होने वाली है। विधेयक इस प्रकार लाया जाए कि झारखंड के पिछड़ा, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के युवाओं को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने राज्य पिछड़ा आयोग की 2014 की अनुशंसा का हवाला देते हुए विधेयक में उल्लिखित आरक्षण के प्रावधान को 77 की बजाय 90 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा था जो खारिज हो गया।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख