ताज़ा खबरें
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

चेन्नई: तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि का कहना है कि उन्‍होंने राज्‍य का नाम बदलने का सुझाव कभी नहीं दिया। उन्‍होंने बुधवार को कहा कि यह कहना 'गलत और दूर की कौड़ी' है कि उन्होंने 'तमिझगम' पर अपनी हालिया टिप्पणियों के साथ राज्य का नाम बदलने का सुझाव दिया था। राज्यपाल ने कहा कि जिन लोगों ने अनुमान लगाया, उन्होंने उनके भाषण के आधार को "बिना समझे" ऐसा किया। उन्होंने कहा कि काशी के साथ तमिल लोगों के बीच ऐतिहासिक सांस्कृतिक जुड़ाव पर बोलते हुए उन्होंने "तमिझगम" शब्द का उल्लेख किया था। उन्होंने कहा कि उन दिनों तमिलनाडु नहीं था। "इसलिए ऐतिहासिक सांस्कृतिक संदर्भ में, मैंने तमिझगम शब्द को अधिक उपयुक्त अभिव्यक्ति के रूप में संदर्भित किया था।

राज्यपाल के आधिकारिक आवास राजभवन से एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "मेरे (टीएन राज्यपाल आरएन रवि) भाषण के आधार को समझे बिना, तर्क दिया गया है कि राज्यपाल 'तमिलनाडु' शब्द के खिलाफ हैं।" तमिलनाडु बनाम तमिलगम के उपयोग पर मुद्दा तब शुरू हुआ, जब राज्यपाल ने विधानसभा में तमिलनाडु को 'तमिलगम' कहा।

चेन्नई: तमिलनाडु की सत्ताधारी डीएमके के एक सदस्य को राज्‍यपाल आरएन रवि को सार्वजनिक रूप से गाली और धमकी देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। राज्‍यपाल और राज्‍य सरकार के बीच चल रहे विवाद के बीच इस सप्‍ताह विधानसभा में एक भाषण को लेकर विवाद अलग स्‍तर पर पहुंच गया था, जिसके बाद पार्टी की एक सभा में शिवाजी कृष्णमूर्ति ने भाषण के कुछ हिस्सों को छोड़ने के लिए राज्‍यपाल के खिलाफ जमकर जुबानी हमला बोला था।  परंपरा के अनुसार, यह भाषण राज्य सरकार की ओर से लिखा गया था और इसमें बीआर अंबेडकर और पेरियार जैसे नेताओं से जुड़े संदर्भों को राज्‍यपाल ने नहीं पढ़ा था।

डीएमके सदस्य ने कहा था कि अगर राज्यपाल आरएन रवि अंबेडकर का नाम नहीं ले सकते हैं तो उन्हें कश्मीर चले जाना चाहिए ताकि चरमपंथियों द्वारा उनकी हत्या कर दी जाए। डीएमके नेता शिवाजी कृष्‍णमूर्ति ने कहा, "अगर यह आदमी तमिलनाडु में अंबेडकर के नाम का उच्चारण करने से इंकार करता है।

चैन्नई: तमिलनाडु की सियासत में इन दिनों कुछ ऐसा घट रहा है, जिस पर सभी की नजरें टिकी हैं। दरअसल राज्यपाल आरएन रवि ने हाल ही में ऐसा कदम उठाया जिससे राज्य में तमिझगम बनाम तमिलनाडु को लेकर विवाद तेज हो गया है। राज्यपाल ने गवर्नर हाउस राजभवन में पोंगल त्योहार के लिए अपने निमंत्रण में तमिझगम शब्द का इस्तेमाल किया है। उनके इसी निमंत्रण पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनके सहयोगी नाराज हो गए और उन्होंने राज्यपाल रवि को हटाने की मांग कर डाली।

पिछले हफ्ते एक कार्यक्रम में, राज्यपाल रवि ने कहा था: "इतने सारे शोध लिखे गए हैं- सभी झूठे और घटिया कल्पना। इतनी सारी थीसिस लिखी जा चुकी हैं- सब झूठी और घटिया कल्पना। इसे तोड़ा जाना चाहिए और सत्य की जीत होनी चाहिए। तमिलनाडु के लिए तमिझगम अधिक उपयुक्त शब्द है। बाकी देश ने लंबे समय तक विदेशियों के हाथों बहुत तबाही झेली।" तमिलनाडु का अर्थ है "तमिलों का राष्ट्र" जबकि तमिझगम का अर्थ है "तमिल लोगों का निवास" और यह इस क्षेत्र का प्राचीन नाम है।

चेन्नई: चेन्नई के मामल्लपुरम तट से टकराने के बाद चक्रवाती तूफान मैंडूस ने तबाही मचा दी है। मामल्लपुरम तट से गुजरने के बाद चक्रवाती तूफान ने शहर और आसपास के इलाकों को प्रभावित किया और यहां तक की 400 से ज्यादा पेड़ जड़ से उखड़ गये। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बताया कि 9 और 10 दिसंबर की दरम्यानी रात 70 किमी प्रति घंटे की हवा के साथ तूफान तट से टकराया।

सीएम ने बताया कि तूफान के चलते चार लोगों की मौत भी हो गई। मरीना बीच के पास भी जलभराव देखने को मिला और खाने-पीने के स्टॉल क्षतिग्रस्त हो गए। स्टालिन ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सरकार ने स्थिति का अनुमान लगा लिया है और सभी निवारक उपाय किए जा रहे हैं ताकि बड़े नुकसान को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि वृहद चेन्नई निगम समेत विभिन्न निकाय एजेंसी गिरे हुए पेड़ों को हटाने में लगी रहीं, ताकि जनजीवन सामान्य हो सके। स्टालिन ने कहा कि उन्नत योजना के साथ, इस सरकार ने साबित कर दिया कि किसी भी आपदा का प्रबंधन किया जा सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख