ताज़ा खबरें
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी

चेन्नई: राज्य की पुलिस ने कलाक्षेत्र के एक प्रोफेसर के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज किया है। राज्य के प्रसिद्ध क्लासिकल आर्ट्स कॉलेज के प्रोफेसर के खिलाफ ये कार्रवाई यौन उत्पीड़ का शिकार हुई एकेडमी की भूतपूर्व छात्रा के शिकायत के आधार पर की गई है। बीते कई दिनों से करीब 200 से छात्र-छात्राओं के संयुक्त प्रदर्शन के बाद आज हरि पदमन के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

छात्रों ने उक्त फैकल्टी और तीन रिपर्टरी कलाकारों द्वारा यौन उत्पीड़न, बॉडी शेमिंग और मौखिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए विरोध करना शुरू किया था। पहले, राष्ट्रीय महिला आयोग ने इन आरोपों को दुष्प्रचार अभियान करार दिया था। साथ ही आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया था।

करीब 90 विद्यार्थियों ने राज्य महिला आयोग को कल इस मामले में शिकायत की है। वहीं, राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का अश्वासन दिया है। छात्राओं का आरोप है कि उन्होंने यौन उत्पीड़न, बॉडी शेमिंग, मौखिक दुर्व्यवहार और अपनी त्वचा के रंग के आधार पर भेदभाव का सामना किया है।

चेन्नई: दही के नाम पर दक्षिण की राजनीति खट्टी होती नजर आ रही है। तमिलनाडु के दुग्ध उत्पादन संघ आविन ने कहा है कि वह अपने पैकेट पर हिंदी शब्द ‘दही' के बजाय तमिल शब्द ‘तायिर' का ही इस्तेमाल करेगा। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने इन पैकेट पर ‘दही' लिखने का निर्देश दिया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस कदम को दक्षिण भारतीय राज्‍यों पर "हिंदी को थोपा जाना" बताया और इसकी निंदा की।

भाजपा नेता भी कर रहे विरोध

दुग्ध विकास मंत्री एस एम नसर ने स्वीकार किया कि सरकार को एक पत्र मिला है, जिसमें यह निर्देश अगस्त से पहले लागू करने को कहा गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई ने भी एफएसएसएआई की इस अधिसूचना को वापस लिए जाने की मांग की है। नसर ने कहा कि राज्य में हिंदी के लिए कोई स्थान नहीं है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आविन के नाम से जाना जाने वाला ‘तमिलनाडु सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ' दही के लिए ‘तायिर' शब्द का ही इस्तेमाल करेगा और एफएसएसएआई को भी इस संबंध में सूचित कर दिया गया है।

चेन्नई: आईआईटी-मद्रास के बीटेक तृतीय वर्ष के एक छात्र ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कहा कि आंध्र प्रदेश के रहने वाले इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के 20 वर्षीय छात्र को उसके छात्रावास के कमरे में उसके रूममेट्स ने फंदे से लटका हुआ पाया। मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि छात्र को "अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और अपने शैक्षणिक कार्यों को पूरा करने" में समस्या हो रही थी। इस कारण उसने आत्महत्या की है। पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने और पोस्टमॉर्टम के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकता है।

गौरतलब है कि यह घटना आईआईटी मद्रास में इंजीनियरिंग के पोस्ट-ग्रेजुएट छात्र के 14 फरवरी को आत्महत्या करने के ठीक एक महीने बाद हुई हैं। आईआईटी-मद्रास द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि कोविड के बाद का माहौल चुनौतीपूर्ण रहा है और इसने विभिन्न सहायक प्रणालियों का लगातार मूल्यांकन करते हुए परिसर में छात्रों/विद्वानों, शिक्षकों और कर्मचारियों की भलाई को बेहतर बनाने और बनाए रखने का प्रयास किया है।

नई दिल्ली: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि इंदिरा गांधी ने डीएमके से आपातकाल का विरोध ना करने का निवेदन किया था। लेकिन उस समय के मुख्यमंत्री एम करुणानिधि ने उनकी बात नहीं मानी थी। इसकी वजह से ही एम करुणानिधि की सरकार बाद में गिर गई थी।

सीएम स्टालिन ने शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री गांधी ने करुणानिधि को यह संदेश देने के लिए अपने दूत भेजे थे कि उन्हें 1975 में लागू आपातकाल का विरोध नहीं करना चाहिए और यदि उन्होंने इस अनुरोध पर ध्यान नहीं दिया तो द्रमुक सरकार को बर्खास्त किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि गांधी ने खुद को एक संकट से बचाने के लिए देश में आपातकाल लगाया था, जिसके बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया गया और कई नेताओं के खिलाफ कठोर आंतरिक सुरक्षा अधिनियम (मीसा) के तहत मामले दर्ज किए गए. तब तमिलनाडु में हमारी सरकार थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख