ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

नई दिल्ली: तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया है कि राज्य में बीते कई सालों से जबरन धर्मांतरण की कोई घटना नहीं हुई है। नागरिकों के पास वो धर्म चुनने की आजादी है, जिसका वह पालन करना चाहते हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर हुई थी, जिसमें कहा गया था कि तमिलनाडु में जबरन धर्मांतरण हो रहा है। इस याचिका के जवाब में तमिलनाडु सरकार ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर उक्त बात कही है।

तमिलनाडु सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अपने हलफनामे में कहा है कि 'भारतीय संविधान का अनुच्छेद 25 हर नागरिक को उसके धर्म का पालन करने का अधिकार सुनिश्चित करता है। हालांकि मिशनरीज द्वारा अपने धर्म का प्रचार कानून के खिलाफ नहीं है लेकिन अगर वह गलत तरीके से अपने धर्म का प्रचार करते हैं, सार्वजनिक व्यवस्था, नैतिकता और संविधान के अन्य प्रावधानों का उल्लंघन करते हैं तो यह गंभीर मुद्दा है। जहां तक तमिलनाडु की बात है, वहां बीते कई सालों से जबरन धर्म परिवर्तन की एक भी घटना नहीं हुई है।'

नई दिल्ली: तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलानीवेल थियागा राजन (पीटीआर) ने आज उस ऑडियो क्लिप को "मनगढ़ंत" बताकर खारिज कर दिया, जिसमें कथित तौर पर दावा किया गया था कि उन्होंने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के परिवार के सदस्यों की संपत्ति पर टिप्पणी की थी। तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने हाल ही में कथित क्लिप को ट्वीट किया था। उसमें दावा किया गया था कि पीटीआर ने डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि और दामाद सबरीसन की संपत्ति के बारे में कुछ "रहस्य" उजागर किए हैं।

पीटीआर ने दो पन्नों के एक बयान में कहा है कि ऑडियो क्लिप "दुर्भावनापूर्ण, मनगढ़ंत" है और कहा कि कोई भी तकनीक की मदद से ऐसा ऑडियो क्लिप बना सकता है। पीटीआर ने बयान में ऑडियो क्लिप के फॉरेंसिक विश्लेषण के स्क्रीनशॉट लगाए हैं, जो उनके अनुसार विपक्षी पार्टी के नेता द्वारा साझा किए गए क्लिप को स्पष्ट रूप से नकली साबित करते हैं। पीटीआर ने खुद को आजादी से बोलने का "मजबूत समर्थक" बताते हुए कहा कि उन्होंने कई आरोपों का जवाब नहीं दिया है, लेकिन इस बार उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया है।

नई दिल्ली: आईआईटी मद्रास में एक छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। मिल रही जानकारी के अनुसार छात्र ने हॉस्टल रूम में कथित तौर पर आत्महत्या की है। पुलिस को फिलहाल इस मामले में सुसाइड का शक लग रहा है। पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। जिस छात्र ने कथित तौर पर आत्महत्या की है, वह केमिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के सेकेंड ईयर का छात्र था। बता दें कि इस साल भी तक (बीते चार महीने में) अलग-अलग आईआईटी में कथित तौर पर सुसाइड का यह चौथा मामला है।

गौरतलब है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास में तीन अप्रैल को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। उस दौरान एक छात्र ने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बताया था कि छात्र 32 वर्षीय पश्चिम बंगाल का रहने वाला था और आईआईटी से पीएचडी कर रहा था। पुलिस का कहना था कि अपने कमरे में फांसी पर लटके पाए जाने से कुछ घंटे पहले छात्र ने एक व्हाट्सएप स्टेटस पोस्ट किया था, जिसमें कहा गया था- "माफ करना, मैं बहुत अच्छा नहीं हूं।"

नई दिल्ली: आईएनएक्स धन शोधन मामले में कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम को करारा झटका लगा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में उनकी 11.04 करोड़ रुपये की संपत्ति मंगलवार को कुर्क की। इस कार्रवाई को लेकर निदेशालय ने एक बयान भी जारी किया है।

आधिकारिक बयान में ईडी ने कहा है कि कुर्क की गई चार संपत्तियों में से एक कर्नाटक के कुर्ग जिले में स्थित अचल संपत्ति है। साथ ही बयान में यह भी कहा गया है कि कार्ति के खिलाफ धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अंतरिम आदेश भी जारी किया गया है।

गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु की शिवगंगा लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं। वे इन दिनों आईएनएक्स मामले में जेल में हैं। उन्हें सीबीआई और ईडी दोनों ने गिरफ्तार किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख