ताज़ा खबरें
वक्फ बिल को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, मुस्लिम संगठन कर रहे हैं विरोध
ट्रंप का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण,भारत के हित सर्वोपरि रखे सरकार:आनंद शर्मा
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए दोषी: अखिलेश

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे प्रवेश वर्मा की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। चुनाव आयोग ने उन पर एक्शन लिया है। प्रवेश वर्मा पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगा है। उन पर वाल्मीकि मंदिर परिसर में वोटर्स को जूते बांटने का आरोप है। रिटर्निंग ऑफिसर ने पुलिस में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अनुरोध किया है। आम आदमी पार्टी ने उन पर मतदाताओं को लालच देने के आरोप लगाए थे, इसी के बाद इलेक्शन कमीशन ने कदम उठाया।

प्रवेश वर्मा पर नई दिल्ली क्षेत्र में जूते बांटने का आरोप

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ओपी पांडे ने मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन के एसएचओ को पत्र लिखकर बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के खिलाफ शिकायत पर एफआईआर दर्ज करने और तत्काल जांच शुरू करने का अनुरोध किया है। रिटर्निंग ऑफिस ने शिकायत में लिखा कि बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा पर वाल्मीकि मंदिर के धार्मिक परिसर में जूते बांटने के आरोप लगे हैं।

रिटर्निंग ऑफिसर ने एसएचओ को लेटर में क्या कहा

रिटर्निंग ऑफिसर ने एसएचओ को लिखे अपने पत्र में कहा कि मैं यह बताना चाहता हूं कि डॉ. रजनीश भास्कर, एडवोकेट ने व्हाट्सऐप पर शिकायत की है। उन्होंने प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, बीजेपी उम्मीदवार, मंदिर मार्ग, पुलिस स्टेशन के पास वाल्मीकि मंदिर के धार्मिक परिसर में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को जूते वितरित कर रहे हैं। शिकायतकर्ता ने दो वीडियो भेजे हैं, जिसमें प्रवेश साहिब सिंह वर्मा महिलाओं को जूते वितरित करते हुए दिखाई दे रहे। वीडियो और शिकायत आपको पहले ही भेजी जा चुकी है।

किस मामले में एफआईआर दर्ज का हुआ है आदेश

रिटर्निंग ऑफिसर ने आगे लिखा कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 123 (1) (ए) के अनुसार, किसी उम्मीदवार या उसके एजेंट या किसी अन्य व्यक्ति की ओर से कैंडिडेट या उसके चुनाव एजेंट की सहमति से किसी व्यक्ति को कोई भी गिफ्ट, प्रस्ताव या वादा करना भ्रष्ट आचरण के तहत आता है। ऐसे में यह निर्देश दिया जाता है कि मामले की तत्काल जांच की जाए और आचार संहिता के उल्लंघन के लिए उचित कार्रवाई की जाए। इस धारा के अनुसार, चुनाव में किसी भी तरह का प्रलोभन देना गैरकानूनी है।

प्रवेश वर्मा पर मंदिर में जूते बांटने का है आरोप

रिटर्निंग ऑफिसर ओपी पांडे की ओर से जारी लेटर में कहा गया कि प्रवेश वर्मा पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को जूते बांटने के आरोप लगे हैं। मंदिर मार्ग, पुलिस स्टेशन के पास ये मंदिर है। ऐसे में पुलिस स्टेशन के एसएचओ को पत्र लिखकर एफआईआर करने और जांच का आदेश दिया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख