ताज़ा खबरें
वक्फ बिल को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, मुस्लिम संगठन कर रहे हैं विरोध
ट्रंप का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण,भारत के हित सर्वोपरि रखे सरकार:आनंद शर्मा
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए दोषी: अखिलेश

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की नरेला और हरिनगर सीट पर उम्मीदवार बदल दिया है. नरेला से शरद चौहान और हरिनगर से सुरिंदर सेतिया को उम्मीदवार बनाया है। नरेला से दिनेश भारद्वाज की जगह शरद चौहान को टिकट दिया गया है। शरद चौहान 'आप' के मौजूदा विधायक हैं। हरिनगर से राजकुमारी ढिल्लों की जगह सुरिंदर सेतिया को टिकट दिया गया है।

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सबसे पहले सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। लेकिन अब नामांकन के बीच दो उम्मीदवारों को बदला गया है। दिल्ली में नामांकन की प्रक्रिया जारी है और 17 जनवरी तक नॉमिनेशन फाइल किए जा सकते हैं।

आप ने 15 विधायकों का काटा था टिकट?

आप ने पहली लिस्ट में छह दूसरे दलों से आए नेताओं को टिकट दिया था। वहीं दूसरी सूची में पार्टी ने 15 विधायकों के टिकट काट दिए थे। आप ने सीट भी बदली है। इसकी सबसे बड़ी मिसाल पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया हैं। सिसोदिया को पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से मैदान में उतारा गया है।

पटपड़गंज से अवध ओझा को टिकट दिया गया है। आप ने विधायक एसके बग्गा की जगह बेटे विकास बग्गा, विधायक शोएब इकबाल की जगह बेटे आले इकबाल, विधायक प्रहलाद साहनी की जगह पूरणदी सिंह साहनी और विधायक नरेश बालियान की जगह पत्नी पूजा बालियान को मैदान में उतारा है।

अरविंद केजरीवाल ने आज दाखिल किया नामांकन

दिल्ली में नामांकन के लिए दो दिनों का वक्त और बचा है। बुधवार को दिल्ली के पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस सीट पर उनका मुकाबला बीजेपी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित से है। प्रवेश वर्मा के पिता स्व. साहिब सिंह वर्मा और संदीप दीक्षित की मां स्व. शीला दीक्षित दिल्ली की सीएम रह चुकी हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख