ताज़ा खबरें
बिहार विधानसभा चुनाव: तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेगा महागठबंधन
बंगाल में दिसंबर तक काम कर सकेंगे शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत
ऐसे लोकतंत्र की कल्पना नहीं की थी, जहां जज कानून बनाएंगे: धनखड़
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून पर सरकार को दिया सात दिन का वक्त

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (आईजीआईए) में अपने सामान के साथ करीब तीन दर्जन जिंदा कारतूस ले जाने वाली महिला यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आईजीआईए के 1डी टर्मिनल पर शनिवार को महिला के सामान की स्कैनिंग के दौरान डीएस गुप्ता नाम की महिला के सामान से 0.22 कैलिबर के 33 जिंदा कारतूस बरामद हुए। उन्होंने बताया कि महिला अपने पति के साथ दीमापुर जा रही थी। केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने बताया, ‘उससे कारतूस रखने संबंधी दस्तावेज मांगे गए लेकिन वह इसके बारे में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सकी।’ प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद महिला को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने हथियार कानून की विभिन्न धाराओं के तहत महिला को गिरफ्तार कर लिया।

हवाई यात्रा के दौरान कारतूस लेकर चलना उड़ान नियमों के विरद्ध और हथियार कानून का उल्लंघन है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख