ताज़ा खबरें
आतंकियों को मारने की जगह उन्हें पकड़ कर पूछताछ हो: फारूक
अनंतनाग में मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो विदेशी आतंकियों को किए ढेर
भारत के गांव में कमला हैरिस की जीत के लिए प्रार्थना, बांट रही मिठाई
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले पर सुप्रीम कोर्ट पांच नवंबर को करेगा सुनवाई
एनसीआर में दिल्ली की हवा सबसे खराब, छाई धुंध की जहरीली चादर
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर

नई दिल्ली: टीवी सीरियल राम-सिया के लव कुश पर प्रदर्शन के दौरान एक शख्स की मौत के बाद पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार ने जिला कमिश्नर्स को इस पर फौरन बैन के आदेश दिए हैं। टीवी धारावाहिक के खिलाफ "ऐतिहासिक तथ्यों" को कथित रूप से तोड़-मरोड़कर प्रसारित करने का आरोप लगाते हुए पंजाब में शनिवार को वाल्मिकी समुदाय द्वारा आयोजित एक दिवसीय बंद के दौरान राज्य के कई हिस्सों में हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं और जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा।

वाल्मिकी एक्शन समिति का दावा है कि कलर्स टीवी पर प्रसारित धारावाहिक 'राम सिया के लव कुश' में भगवान के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं। उनकी गलत छवि पेश की गयी और ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ किया गया है। इससे उनकी धार्मिक भावना आहत हुई है। संगठन की मांग है कि देशभर में धारावाहिक के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया जाए और इसके निर्देशक तथा कलाकारों को जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने के लिये भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत गिरफ्तार किया जाए।

बटाला (पंजाब): बटाला में जालंधर रोड पर स्थित गुरु रामदास कालोनी में बुधवार शाम करीब चार बजे पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ। इससे साथ लगते एक घर का लैंटर गिर गया और दो घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए। इनमें से सात की हालत गंभीर है। धमाका इतना जबरदस्त था कि पटाखा फैक्ट्री से 700 मीटर दूर स्थित दुकानों तक के शीशे और फ्लैक्स बोर्ड टूट गए। सड़क पर खड़ी कारें और मोटरसाइकिल हवा में उछलीं और साथ लगतीं ड्रेन में जा गिरीं। चारों तरफ चीख पुकार मच गई।

मौके पर फायरब्रिगेड की सात गाड़ियां और दो जेसीबी मशीनें बुलाकर राहत कार्य शुरू किया गया। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। देर रात तक मलबा हटाने का काम जारी था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब धमाका हुआ तो पूरी कालोनी के घर हिल गए। उन्हें ऐसा लगा कि जैसे कोई बम गिरा है। जब बाहर निकलकर देखा तो फैक्ट्री की पूरी इमारत ध्वस्त हो गई थी। साथ लगते घर भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। धमाके के कारण फैक्ट्री के साथ लगते गुरुद्वारा साहिब की दीवार भी टूट गई।

अमृतसर(पंजाब): करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरे दौर की वार्ता संपन्न हो गई। बैठक में कई अहम मुद्दों पर दोनों पक्षों के बीच सहमति बनी। हालांकि दो मुद्दे ऐसे रहे जिन पर दोनों देशों के बीच सहमति नहीं बन पाई, लेकिन बुधवार को हुई बैठक में फैसला लिया गया कि भारतीय सिख श्रद्धालु बिना वीजा के पूरे साल करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकेंगे। न केवल सिख श्रद्धालु बल्कि अन्य लोग भी करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकेंगे। प्रतिदिन 5000 श्रद्धालु करतारपुर साहिब के दर्शन कर सकेंगे।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को बैठक में रावी नदी पर पुल बनाने को लेकर भी चर्चा हुई, जिस पर सहमति भी बन गई। श्रद्धालुओं में बंटने वाले प्रसाद और लंगर के लिए भी जरूरी इंतजाम करने पर सहमति बन गई है। दोनों देश यात्रियों को सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण माहौल मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बैठक में आपातकाल की स्थितियों पर भी बातचीत हुई। अगर किसी तरह की इमरजेंसी पड़ती है तो दोनों देश सहयोग करते हुए उचित व्यवस्था करेंगे। विशेषकर मेडिकल इमरजेंसी की हालत में।

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने पाकिस्तान में सिख लड़की के जबरन धर्मांतरण और विवाह को लेकर मंगलवार को चिंता जताते हुए कहा कि पड़ोसी देश को अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करनी चाहिये। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गुरुद्वारा ग्रंथी की किशोर बेटी का मुसलमान लड़के से शादी कराने के लिये कथित रूप से बंदूक की नोक पर अपहरण और धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है।

अमरिन्दर ने यहां केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, "मैं पहले ही इस मुद्दे पर यहां के उच्च अधिकारियों से बात कर चुका हूं। मैं समझता हूं कि भारत सरकार ने भी इस मुद्दे पर पाकिस्तान से बात की है। पाकिस्तान को चाहिए कि वह सिखों के अधिकारों की रक्षा करे।" सिंह ने यहां पंजाब में रह रहे लड़की के परिवार को मदद की पेशकश भी की।

एक शादी समारोह का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें लड़की मोहम्मद हसन नामक लड़के के साथ बैठी हुई दिखाई दे रही है, जिसने उससे शादी की। हसन का दावा है कि उसने बिना किसी दबाव के उससे शादी की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख