ताज़ा खबरें
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज

लुधियाना: पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के प्रभारी संजय सिंह ने कहा है कि सिद्धू को पंजाब की जनता को ‘आप’ के साथ हुई बातचीत की पूरी सच्चाई बतानी चाहिए। झांडे गांव से एक बयान जारी किया गया जहां आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पंजाब दौरे के दौरान डेरा डाले हुए हैं। सिंह ने कहा कि जब वह सिद्धू के घर गए थे तब सिद्धू ने कहा था कि वह बादल की भ्रष्ट सरकार को खत्म करना चाहते हैं और अधर्म के खिलाफ धर्म की लड़ाई में आप का साथ देंगे। क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने आज चंडीगढ़ में संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘केजरीवाल आधा सच बोल रहे हैं। वह चाहते थे कि मैं आम आदमी पार्टी का सिर्फ चुनाव प्रचार करूं, न कि पंजाब के चुनाव में हिस्सा लूं।’ हालांकि सिंह ने कहा, ‘ सिद्धू ने कभी चुनाव लड़ने की अपनी मंशा नहीं दिखाई थी ।’ सिंह ने आगे कहा, ‘ पंजाब के बच्चे को भी पता है कि सिर्फ आम आदमी पार्टी ही भाजपा- शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस को हरा सकती है। अगर कोई भी चौथा फ्रंट चुनाव लड़ता है तो उसका सीधा फायदा बादल को ही मिलेगा।’ सिंह ने यह भी कहा कि विरोधी पार्टियां ‘आप’ पर जितना ज्यादा हमला करेंगी, पार्टी उतनी ही ज्यादा मजबूत होगी, यह दिल्ली के चुनाव में पहले ही दिख चुका है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख