ताज़ा खबरें
ट्रंप का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण,भारत के हित सर्वोपरि रखे सरकार:आनंद शर्मा
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के इस दोहरे दुष्चक्र के लिए दोषी: अखिलेश

चंडीगढ़ (जनादेश ब्यूरो): किसान आंदोलन का पंजाब में सुबह से ही असर दिखना शुरू हो गया है। सुबह 7 बजते ही पंजाब के तमाम स्टेट और नेशनल हाईवे के अलावा अन्य कई मुख्य सड़कें और रेल मार्ग किसान संगठनों के द्वारा जाम किए गए। किसान यूनियनों की ओर से किए पंजाब बंद से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। इस दौरान हाईवे बंद होने से से निकलने वालों के लिए परेशानी हो सकती है। चूंकि यह धरना सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक चलेगा, इसलिए कई जगह पर ट्रैफिक जाम की स्थिति हुई है। इस बंद को लेकर किसान संगठनों ने आम जनता से अपील की है कि उनका सहयोग करें।

आंदोलित किसान सिर्फ इमरजेंसी वाहनों को देंगे रास्ता

जिले में खरड़, डेराबस्सी, सरमीणी, दप्पर टोल प्लाजा, बरवाला चौक, भांखरपुर और मैकडोनाल्ड के पास किसानों का धरना हो सकता है। जिसके कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन सकती है। उन्होंने बताया कि जिला मोहाली के खरड़, मोहाली, घडुआं, माजरी ब्लाकों को पूर्ण तौर पर बंद रखा जाएगा।

किसानों की ओर से लगाए जाने वाले धरने के बीच यदि इमरजेंसी का वाहन फंसता है तो उसे निकालने की व्यवस्था की जाएगी। खरड़ में बस स्टैंड, लांडरा और बनूड़ के रास्तों के साथ ही चंडीगढ़ की ओर देसूमाजरा फ्लाईओवर के ऊपर और नीचे के रास्ते पर धरना लगायाहै। एक धरना एयरपोर्ट चौक पर लग सकता है और लुधियाना रोड पर टोल प्लाजा के बाहर भी किसान जुटे हुए हैं।।

मोहाली में व्यापार मंडल के महासचिव से मिले किसान

30 दिसंबर को पंजाब बंद के आह्वान के तहत किसान नेताओं ने व्यापार मंडल मोहाली के महासचिव सरबजीत सिंह पारस से मुलाकात की और बंद में समर्थन देने की अपील की। किसान नेताओं ने 30 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक राज्यभर में बंद को सफल बनाने की उम्मीद जताई है।

खरड़ में की थी इसको लेकर बैठक

खरड़ में भारतीय किसान यूनियन सिद्वुपुर तथा लखोवाल की अनाज मंडी खरड़ में मीटिंग के दौरान पंजाब के राज्य प्रेस सचिव मेहर सिंह थेड़ी के साथ दोनों यूनियनों के जिला प्रधान रविंदर सिंह देहकलां और दविंदर सिंह देहकलां भी मौजूद रहे। सभी ने कहा कि 30 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक खरड़ बस स्टैंड तथा डेराबस्सी ब्लाक के सरमीणी हाईवे पर रोष धरना देकर यातायात जाम किया जायेगा।

यूनियन नेताओं द्वारा किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, ट्रांसपोर्टर वर्ग,आड़ती और किसान समर्थकों को अपील की गई कि वह पंजाब बंद का समर्थन करते हुये किसान यूनियनों द्वारा दिये जा रहे धरनों में बढ़चढ़ कर भाग लें। डेराबस्सी में ब्लाक प्रेसीडेंट सिद्धूपुर यूनियन जसविंदर सिंह टिवाना ने कहा कि धरने को सफल बनाने के लिए बेहतर प्रयास किया जाएगा।

यात्रियों को असुविधा से बचाने के विशेष इंतजाम

विभिन्न किसान संगठनों द्वारा आयोजित रेल रोको आंदोलन के चलते भारतीय रेलवे ने आज कई अहम कदम उठाए हैं। आंदोलन के कारण 163 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि 19 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, 15 ट्रेनों को शॉर्ट ओरिजिनेट, 15 ट्रेनों को विलंब और 9 ट्रेनों को रोककर चलाने का निर्णय लिया गया है। रेल प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि यात्रियों को इस आंदोलन के कारण न्यूनतम असुविधा हो। रोककर चलने वाली ट्रेनों को ऐसे स्थानों पर रोका जाएगा, जहां यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं जैसे चाय-पानी और खानपान की सुविधा उपलब्ध हो।

रिफंड के लिए अतिरिक्त काउंटर

यात्रियों को प्रभावित ट्रेनों की जानकारी देने के लिए स्टेशनों पर हेल्प डेस्क और पब्लिक एड्रेस सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है। रेलवे ने बल्क मैसेज के माध्यम से भी ट्रेन रद्दीकरण, शॉर्ट टर्मिनेशन और डायवर्जन की जानकारी यात्रियों तक पहुंचाई है। प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों को रिफंड की सुविधा देने के लिए अतिरिक्त काउंटर लगाए गए हैं। रेलवे अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को अपने-अपने मुख्यालय में तैनात रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि यात्री सुविधाओं में कोई कमी न हो।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख