चंडीगढ़: किसान आंदोलन पांचवे दिन भी जारी है। एमएसपी की गारंटी सहित कई मांगों को लेकर किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। वहीं बीते दिनों तीन केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसान संगठनों की बैठक में भी कोई हल नहीं निकल पाया है। इस पर किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला जारी रखा है। उनका कहना है कि तब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करेगी, तब तक वह इस धरना को जारी रखेंगे।
केंद्र नहीं सुलझा रहा है मुद्दा: सरवन सिंह पंढेर
अब शनिवार को किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा पर पत्रकारों से बातचीत की। केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक से एक दिन पहले शनिवार को पंढेर ने कहा कि केंद्र को एमएसपी को कानूनी गारंटी देने पर अध्यादेश लाना चाहिए।
उन्होंने कहा, सरकार ने 23 फसलों के लिए एमएसपी की घोषणा की, लेकिन केवल 2-3 फसलें खरीदीं। हम पहले कदम के रूप में कॉरपोरेट्स द्वारा फसलों की खरीद में लूट को खत्म करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि अगर सरकार गंभीरता से उपभोक्ता और उत्पादक पर ध्यान केंद्रित करे और कॉरपोरेट पर थोड़ा कम ध्यान दे तो इस पूरे मुद्दे को सुलझाया जा सकता है।