ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर केस के विरोध में डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ममता सरकार ने तीसरी बार जूनियर डॉक्टरों को बातचीत के लिए चिट्ठी लिखी है। सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को मिलने के लिए बुलाया। सीएम राज्य सचिवालय नबान्नो में 2 घंटे तक इंतजार करती रहीं। लेकिन हड़ताल कर रहे डॉक्टर बाहर एक मांग को लेकर अड़े रहे। डॉक्टरों की मांग है कि सीएम से मुलाकात और बातचीत का लाइव टेलीकास्ट किया जाए। इसके बाद सीएम ममता बनर्जी का बयान सामने आया है।

सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "मैंने डॉक्टरों से बात करने की पूरी कोशिश की। तीन दिनों तक उनसे मिलने का इंतजार किया। आज नबान्नो में 2 घंटे तक उनका इंतजार करने पर भी वो मिलने नहीं आए। मैं इस्तीफा देने को भी तैयार हूं।" सीएम ने कहा, "पहले हमने लाइव टेलीकास्ट की परमिशन दी थी। लेकिन अब मामला सुप्रीम कोर्ट और सीबीआई में है। लिहाजा इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती।"

कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में प्रदर्शनस्थल पर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। यह बैग आरजी कर हॉस्पिटल में विरोध के लिए बनाए गए मंच के पास मिला। आरजी कर हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर से रेप के बाद लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बैग में बम मिलने की अफवाह थी। इसके बाद बम स्क्वॉड को बुलाया गया। टीम ने बैग की तलाशी ली तो इसमें बम नहीं मिला, बल्कि इसमें कुछ खाने पीने का सामान मिला।

जांच के बाद बैग में दो तिरंगा मसाले की पुड़िया, एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल, पानी की बोतल, कुछ कागज और फल मिले। इस बैग में कुछ दस्तावेज भी थे। हालांकि, इसमें कोई विस्फोटक नहीं मिला। इसके बाद सीआईएसएफ, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली।

जूनियर डॉक्टर से रेप के बाद विरोध प्रदर्शन जारी

कोलकाता का आरजी कर अस्पताल इन दिनों विवादों में है। यहां 9 अगस्त को नाइट ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टर से रेप हुआ था। इसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक संदिग्ध लावारिस बैग मिला है। इसके बाद यहां पर सनसनी फैल गई है। यह बैग विरोध-प्रदर्शन के लिए बनाए गए प्रदर्शनकारियों के विरोध मंच के पास मिला है। जानकरी होने के बाद बम स्क्वॉड को बुलाया गया है।

फिलहाल, अभी तक बम स्क्वॉड मौके पर नहीं पहुंचा है। यहां पर संदिग्ध लावारिस के बाद से सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि जूनियर डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर की घटना के बाद कोलकाता का आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल लगातार सुर्खियों में है। वहीं,आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ ईडी की टीम आर्थिक अनियमित्ताओं की जांच कर रही है।

आरजी कर हॉस्पिटल में कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर सीबीआई की टीम पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के घर जाकर पूछताछ कर चुकी है। वहीं, सीबीआई की एंटी-करप्शन ब्रांच ने उनके चार और ठिकानों पर भी छापेमारी भी की थी।

कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल का मामला लगातार सुर्खियों में है। ताजा घटनाक्रम में राज्य सरकार में स्वास्थ्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि राज्य सरकार डॉक्टरों के साथ बैठक और बातचीत की शर्तों को मानने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा, डॉक्टरों ने कुछ शर्तें लगाई हैं, इसलिए ऐसा लगता है कि चिकित्सक खुले मन से बैठक करने के लिए तैयार नहीं हैं।

सरकार को राजनीतिक उकसावे की आशंका

गौरतलब है कि चिकित्सकों ने राज्य सरकार को एक पत्र भेजा था। उन्होंने मुख्य सचिव द्वारा निर्धारित अधिकतम 15 प्रतिनिधियों के बजाय कम से कम 30 प्रतिनिधियों को बैठक में शामिल होने की अनुमति देने की अपील भी की। डॉक्टरों का कहना है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में केवल उनकी मांगों पर ही बातचीत की जाए। इस बातचीत का सीधा प्रसारण टीवी पर किए जाने की मांग भी की।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार डॉक्टरों की हर बात सुनने के लिए तैयार है, लेकिन वे ऐसी बैठक से पहले शर्तें नहीं तय कर सकते।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख