ताज़ा खबरें
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ

कोलकाता: कोलकाता में पिछले ट्रेनी डॉक्टर की रेप और हत्या मामले में ममता सरकार बुरी तरह से बैकफुट पर आ गई है। सीएम ममता बनर्जी अब कह रही हैं कि वह शहर और यहां के लोगों के लिए न्याय चाहती हैं, इसके लिए वह इस्तीफा देने के लिए तैयार हैं। उनका कहना है कि लोगों की खातिर पद छोड़ने के लिए भी तैयार हैं। उनको सीएम पद नहीं चाहिए। वह आरजी कर अस्पताल में मारी गई डॉक्टर के लिए भी न्याय चाहती हैं। उन्होंने ये भी उम्मीद जताई कि लोग इसको समझेंगे। उन्होंने डॉक्टर्स से काम पर वापस लौटने की अपील की।

दरअसल गुरुवार को ममता बनर्जी और जूनियर डॉक्टर्स के बीच बातचीत होनी थी, जो कि हो ही नहीं पाई। हड़ताली डॉक्टर्स से बात करने के लिए ममता बनर्जी 2 घंटे तक इंतजार करती रहीं, लेकिन वे बातचीत के लिए आए ही नहीं। हड़ताली डॉक्टर्स के नहीं पहुंचने पर ममता बनर्जी ने निराशा जाहिर जताते हुए कहा कि "वे न्याय नहीं चाहते, वे कुर्सी चाहते हैं। मैं लोगों की खातिर इस्तीफा देने को तैयार हूं।" उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि लोग इसे समझेंगे।

कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर केस के विरोध में डॉक्टरों की हड़ताल जारी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ममता सरकार ने तीसरी बार जूनियर डॉक्टरों को बातचीत के लिए चिट्ठी लिखी है। सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को मिलने के लिए बुलाया। सीएम राज्य सचिवालय नबान्नो में 2 घंटे तक इंतजार करती रहीं। लेकिन हड़ताल कर रहे डॉक्टर बाहर एक मांग को लेकर अड़े रहे। डॉक्टरों की मांग है कि सीएम से मुलाकात और बातचीत का लाइव टेलीकास्ट किया जाए। इसके बाद सीएम ममता बनर्जी का बयान सामने आया है।

सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "मैंने डॉक्टरों से बात करने की पूरी कोशिश की। तीन दिनों तक उनसे मिलने का इंतजार किया। आज नबान्नो में 2 घंटे तक उनका इंतजार करने पर भी वो मिलने नहीं आए। मैं इस्तीफा देने को भी तैयार हूं।" सीएम ने कहा, "पहले हमने लाइव टेलीकास्ट की परमिशन दी थी। लेकिन अब मामला सुप्रीम कोर्ट और सीबीआई में है। लिहाजा इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती।"

कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में प्रदर्शनस्थल पर लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया। यह बैग आरजी कर हॉस्पिटल में विरोध के लिए बनाए गए मंच के पास मिला। आरजी कर हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर से रेप के बाद लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बैग में बम मिलने की अफवाह थी। इसके बाद बम स्क्वॉड को बुलाया गया। टीम ने बैग की तलाशी ली तो इसमें बम नहीं मिला, बल्कि इसमें कुछ खाने पीने का सामान मिला।

जांच के बाद बैग में दो तिरंगा मसाले की पुड़िया, एक कोल्ड ड्रिंक की बोतल, पानी की बोतल, कुछ कागज और फल मिले। इस बैग में कुछ दस्तावेज भी थे। हालांकि, इसमें कोई विस्फोटक नहीं मिला। इसके बाद सीआईएसएफ, पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली।

जूनियर डॉक्टर से रेप के बाद विरोध प्रदर्शन जारी

कोलकाता का आरजी कर अस्पताल इन दिनों विवादों में है। यहां 9 अगस्त को नाइट ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टर से रेप हुआ था। इसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक संदिग्ध लावारिस बैग मिला है। इसके बाद यहां पर सनसनी फैल गई है। यह बैग विरोध-प्रदर्शन के लिए बनाए गए प्रदर्शनकारियों के विरोध मंच के पास मिला है। जानकरी होने के बाद बम स्क्वॉड को बुलाया गया है।

फिलहाल, अभी तक बम स्क्वॉड मौके पर नहीं पहुंचा है। यहां पर संदिग्ध लावारिस के बाद से सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। बता दें कि जूनियर डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर की घटना के बाद कोलकाता का आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल लगातार सुर्खियों में है। वहीं,आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के खिलाफ ईडी की टीम आर्थिक अनियमित्ताओं की जांच कर रही है।

आरजी कर हॉस्पिटल में कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर सीबीआई की टीम पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के घर जाकर पूछताछ कर चुकी है। वहीं, सीबीआई की एंटी-करप्शन ब्रांच ने उनके चार और ठिकानों पर भी छापेमारी भी की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख