ताज़ा खबरें
प्रयागराज में बुलडोजर एक्शन को सुप्रीम कोर्ट ने अमानवीय-अवैध बताया
अमेरिका ने भारत को दी कृषि उत्पादों पर 100 फीसद टैरिफ की धमकी

दिनाजपुर: पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में तीन दिन पहले हिरासत से भागते समय पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने वाला विचाराधीन कैदी शनिवार तड़के मुठभेड़ में मारा गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि जिले में ग्वालपोखर के किचकतला में मुठभेड़ के दौरान विचाराधीन कैदी सज्जाक आलम मारा गया। पुलिस की यह कार्रवाई पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार के इस बयान के बाद हुई है कि "अगर कोई पुलिस पर गोली चलाएगा तो हम चार गुना ताकत से जवाब देंगे।"

अवर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जावेद शमीम ने बताया कि ग्वालपोखर के किचकतला में विशिष्ट पुलिस दल के साथ मुठभेड़ में विचाराधीन कैदी सज्जाक आलम मारा गया। अधिकारी ने बताया, ‘‘किचकतला इलाके में उसके छिपे होने की सूचना मिलने पर हमने वहां छापा मारा। आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसपर हमारी टीम ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आलम घायल हो गया। उसे एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।’’

कोलकाता: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर के साथ रेप और फिर हत्या के मामले में संजय रॉय को सियालदह कोर्ट ने दोषी करार दिया। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, कोर्ट ने कहा कि सोमवार (20 जनवरी 2025) को इस मामले में सजा सुनाई जाएगी।

कोर्ट में आईपीएस रॉय बोले- 'मुझे फंसाया जा रहा है

इस मामले की सुनवाई के दौरान संजय रॉय ने कहा कि वह निर्दोष है। उसने जज से कहा, "मुझे झूठे मामले में फंसाया गया है। मैंने ऐसा नहीं किया है, जिन्होंने ये किया है, उन्हें छोड़ा जा रहा है। इसमें एक आईपीएस अधिकारी शामिल है।" संजय रॉय ने कहा, "मैं हमेशा अपने गले में रुद्राक्ष की चेन पहनता हूं। अगर मैंने अपराध किया होता तो मेरी चेन घटनास्थल पर ही टूट गई होती। मैं यह अपराध नहीं कर सकता।" कोर्ट ने कहा कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64,66, 103/1 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी के खिलाफ शिकायत है कि वह आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल गया और सेमिनार रूम में जाकर वहां आराम कर रही महिला डॉक्टर पर हमला किया और उसकी हत्या कर दी।

कोलकाता: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले में कोलकाता के सियालदह की एक सत्र अदालत आज अपना फैसला सुनाएगी। इस केस के बाद देशभर में गुस्सा था। सैकड़ों लोगों ने लंबे समय तक विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें मुख्य रूप से डॉक्टर और चिकित्साकर्मी शामिल थे।

कोलकाता पुलिस के सिविक वालंटियर संजय रॉय पर पिछले साल 9 अगस्त को सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या करने का आरोप लगाया गया है। सियालदह अदालत के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास की कोर्ट में मुकदमा शुरू होने के 57 दिन बाद फैसला सुनाया जाएगा।

कोलकाता पुलिस से संबद्ध स्वयंसेवक संजय रॉय को इस अपराध में आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने उसे 10 अगस्त को गिरफ्तार किया था। सियालदह की अतिरिक्त जिला एवं सत्र अदालत में इस मामले की सुनवाई 9 जनवरी को पूरी हुई। इस मामले में शनिवार को फैसला आ सकता है।

कोलकाता (जनादेश ब्यूरो): आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के विवादित बयान पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "...अपनी आजादी के इतिहास को इस तरह भूलना ठीक नहीं है...मुझे लगता है कि यह कहना खतरनाक बात है...इसे वापस लिया जाना चाहिए। हमारी आजादी अमर रहे। हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों का जश्न मनाना चाहिए।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को कहा था कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि ‘प्रतिष्ठा द्वादशी’ के रूप में मनाई जानी चाहिए क्योंकि अनेक सदियों से दुश्मन का आक्रमण झेलने वाले देश को सच्ची स्वतंत्रता इसी दिन मिली।

सीएम ममता ने कहा कि इतने सारे युवाओं ने अपनी जान दी। क्या वे इस तरह देश का पूरा इतिहास भूल जाएंगे? तब देश की पहचान क्या होगी? ऐसा लगता है कि वे भारत का नाम भी भूल जाएंगे। क्या यह सही है? मुझे लगता है कि यह गलत है। इंडिया, हिंदुस्तान, भारत हमेशा रहेगा। हमें स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस पर गर्व है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख