ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा के पंचला बाजार में पैगंबर विवाद पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच दोबारा झड़प हुई है। असामाजिक तत्वों ने इस दौरान पथराव किए हैं। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े हैं। इससे पहले कल भी शहर के कुछ इलाकों में भाजपा की निलंबित नेता नुपुर शर्मा और भाजपा से निष्कासित नवीन कुमार जिंदल के विवादित बयान के विरोध में प्रदर्शन हुए थे।

प्रशासन ने 15 जून 2022 तक शहर में तीन या उससे ज्यादा लोगों के एकसाथ जमा होने पर रोक लगा दी है। एक दिन पहले यानी कल (शुक्रवार) भी उपद्रवियों ने पंचला इलाके में पथराव किया था और हावड़ा जिले में अलग-अलग स्थानों पर सड़कों और रेल की पटरियों को अवरूद्ध कर दिया था।

वहीं, राज्य सरकार ने ऐहतियाती कदम उठाते हुए हावड़ा जिले में शुक्रवार शाम को इंटरनेट सेवा स्थगित करवा दिया था। अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल हालात काबू में हैं और पुलिस ने हावड़ा के सालाप और उलूबेरिया में अवरुद्ध मार्गों को खुलवा दिया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों की धूलागढ़, पंचला और उलूबेरिया में पुलिस के साथ तब झड़प हुई, जब उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग छह की नाकेबंदी खुलवाने की कोशिश की थी।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “भाजपा के दो नेताओं को, धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली टिप्पणी करने के लिए फौरन गिरफ्तार किया जाना चाहिए।” अधिकारी ने कहा कि धूलागढ़ और पंचला में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जहां प्रदर्शनकारियों ने इसके जवाब में पथराव किया, जिससे पास खड़ी कारों को नुकसान पहुंचा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख