कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बगदा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक बिस्वजीत दास ने तृणमूल पार्टी ज्वाइन कर ली है। दास तीसरे ऐसे भाजपा विधायक हैं, जिन्होंने विधानसभा चुनाव के बाद टीएमसी ज्वाइन की है। दास भाजपा से पहले टीएमसी में ही थे, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले वे भाजपा में शामिल हो गए थे। सोमवार को बिष्णुपुर से भाजपा विधायक तन्मय घोष टीएमसी में लौट आए थे। इनसे पहले 11 जून को मुकुल रॉय ने टीएमसी पार्टी ज्वाइन की थी।
मालूम हो कि टीएमसी के दो बार के विधायक दास ने 2019 में भाजपा का दामन थाम लिया था। उन्होंने 2021 के विधानसभा चुनावों में बगदा से भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की थी। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी की मौजूदगी में पार्टी में शामिल होने के बाद कहा, “मैंने कभी भी भाजपा में सहज महसूस नहीं किया। मैं बहुत पहले तृणमूल कांग्रेस में लौटना चाहता था। भाजपा ने बंगाल के लिए कुछ नहीं किया।” बता दें, पश्चिम बंगाल चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 77 सीटें जीती थी। दास के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद अब भाजपा की 72 सीटें ही बची हैं।
सोमवार को टीएमस में सामिल होते हुए बिष्णुपुर के विधायक तन्मय घोष ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी प्रतिशोध की राजनीति में लिप्त है। घोष ने दावा किया था कि भाजपा पश्चिम बंगाल के लोगों के बीच अराजकता फैलाने का प्रयास कर रही है, जिसके कारण वह टीएमसी में शामिल हो गए। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी से पश्चिम बंगाल के कल्याण के लिए टीएमसी में शामिल होने का आग्रह करता हूं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है।'
घोष भी पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले मार्च में टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। इससे पहले, घोष टीएमसी की युवा इकाई के बांकुड़ा जिले के बिष्णुपुर शहर के अध्यक्ष और स्थानीय नगर निकाय के पार्षद भी थे।