कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने रविवार को विपक्ष का उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। टीएमसी सांसद ने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष का उत्पीड़न करने के लिए अब सभी मामलों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के माध्यम से भेजने की योजना बनाई है।
एक दिन पहले ही यानी शनिवार को ईडी ने डॉयमंडर हार्बर से सांसद और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी व उनकी पत्नी को एक कथित कोल घोटाले से संबंधित धन शोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। अभिषेक बनर्जी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी के भतीजे हैं।
डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा, 'दिल्ली में मौजूद एक 'चिड़िया' ने मुझे बताया है कि हो सकता है कि नए सीबीआई प्रमुख ने कुछ शीर्ष अधिकारियों को निर्देश दिया हो कि वो बहुत ज्यादा बेशर्मी से काम न करें। विपक्षा का उत्पीड़न करने से केवल एक ही पार्टी को लाभ हो सकता है। इसलिए गृह मंत्री (अमित शाह) के पास अब एक नई योजना है।'
टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्रायन ने एक ट्वीट में लिखा, 'वह (गृह मंत्री) अब सभी मामले प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक के जरिए भेज रहे हैं, जो गृह मंत्री की आज्ञा का पालन करते हैं।' मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी शनिवार को आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार कोल घोटाले में अभिषेक बनर्जी के खिलाफ अपनी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
वहीं, ब्रायन की इस टिप्पणी पर बंगाल भाजपा के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि टीएमसी सांसद अनुचित तरीके से सीबीआई पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रवर्तन निदेशालय एक अत्यधिक विश्वसनीय और स्वतंत्र संगठन है। भट्टाचार्य ने आगे कहा, 'तृणमूल कांग्रेस को हर मामले में भाजपा का 'अदृश्य हाथ' दिखता है।'