ताज़ा खबरें

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच आरोप-प्रत्यारोप और दावों का दौर तेजी पकड़ता दिखाई दे रहा है। तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने रविवार को कहा कि भाजपा नेता आंतरिक कलह से नाराज हैं और उनके कुछ सांसद टीएमसी में शामिल होने की कोशिश कर रहे हैं। टीएमसी नेता की ओर से यह बयान ऐसे समय आया है जब कयास लगाए जा रहे हैं कि बंगाल चुनाव से पहले टीएमसी के कुछ नेता पार्टी का साथ छोड़ सकते हैं।

घोष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "कल (शनिवार) कुछ लोगों ने कहा कि सौगत रॉय और अन्य नेता दूसरी पार्टी ज्वाइन करना चाहते हैं। सौगत बाबू एक वरिष्ठ सांसद हैं। भाजपा के नेता इस तथ्य पर चुप्पी साधने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी आंतरिक कलह से नाराज होकर उनकी पार्टी के 3-4 सांसद और अन्य नेता तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के लिए हमसे संपर्क कर रहे हैं।" 

 

टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने भी भाजपा में शामिल होने के कयासों पर कहा कि वह अपनी पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हैं और कभी भाजपा में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह को "थर्ड क्लास" नेता और "बाहुबली" करार देते हुए कहा कि वह और पांच अन्य नेता पार्टी छोड़ रहे हैं।

वहीं, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने रविवार को कहा कि कांग्रेस, सीपीएम और टीएमसी से कई नेता भाजपा में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया से कहा, "भाजपा अकेले चुनाव लड़ेगी, हम 51 प्रतिशत वोट की राजनीति में विश्वास रखते हैं। यह बात सही है कि कांग्रेस, सीपीएम और टीएमसी से कई नेता भाजपा ज्वाइन करना चाहते हैं और हम उनकी क्षमताओं के अनुसार उन्हें शामिल करेंगे।"

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख