कोलकाता: पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने मंगलवार को विवादित बयान देते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के बाद तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कई नेता सलाखों के पीछे होंगे। घोष ने कहा कि ईडी कई टीएमसी नेताओं की अवैध संपत्तियों को ढूंढ निकालेगी और दोषी अपना बाकी जीवन जेल में गुजारेंगे।
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि सत्ताधारी टीएमसी के कई नेताओं ने अवैध पैसा जमा किया है और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा, ईडी उनके अवैध धन और संपत्तियों का पता लगाएगी। और उन टीएमसी नेताओं को अपना बाकी का जीवन जेल की सलाखों के पीछे गुजारना पड़ेगा।