ताज़ा खबरें

कोलकाता: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम बंगाल दौरे का आज दूसरा दिन है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि 2010 में बड़े चाव के साथ 11 अप्रैल को मां, माटी और मानुष  के नारे के साथ बंगाल में परिवर्तन हुआ था। बंगाल की जनता के मन मे ढेर सारी अपेक्षाएं और आशाएं थी। कम्यूनिस्ट शासन से त्रस्त होकर ममता बनर्जी के हाथों में बंगाल की कमान दी गई थी। मगर आज मां, माटी और मानुष का नारा तुष्टिकरण, तानाशाही और टोलबाजी में परिवर्तित हो गया है। तृणमूल सरकार जनता की अपेक्षाओं को पूरा नहीं कर सकी है।

शाह ने आगे कहा कि बंगाल की जनता में एक अजीब प्रकार का वातावरण दिख रहा है। मैं जहां भी गया तो सैकड़ों लोग सकड़ों पर आए थे। जब वो भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्रीराम के नारे लगाते थे, वो हमारे स्वागत में कम, ममता सरकार के प्रति गुस्से को ज्यादा दिखाते थे। गृह मंत्री ने कहा, जेपी नड्डा जी के नेतृत्व में भाजपा बंगाल के चुनाव को बहुत गंभीरता से ले रही है, क्योंकि इसके साथ देश की सुरक्षा भी जुड़ी है और अति पिछड़े गरीब लोगों के भले का भी सवाल है। दोनों मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे।

मैं निश्चित रूप से कहता हूं कि आने वाले चुनाव में बंगाल में हम 200 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की सरकार बनाने जा रहे हैं।

एक प्रकार से बंगाल में 3 कानून हैं

उन्होंने कहा कि साइक्लोन और कोरोना महामारी में भी भ्रष्टाचार करने से तृणमूल कांग्रेस पीछे नहीं हटी है। तुष्टिकरण से बंगाल की जनता के बहुत बड़े वर्ग के मन में सवाल खड़े हुए हैं। शाह ने कहा कि एक प्रकार से बंगाल में 3 कानून हैं; एक अपने भतीजे के लिए, एक अपने वोट बैंक के लिए और एक आम लोगों के लिए।

परिवारवाद चाहिए या विकासवाद चाहिए

गृह मंत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य स्पष्ट है कि बंगाल का विकास हो, देश की सीमाएं सुरक्षित हों, बंगाल के अंदर घुसपैठ रुके। टीएमसी और दीदी का एकमात्र लक्ष्य है कि अगले टर्म में भतीजे को मुख्यमंत्री बना देना है। अब बंगाल की जनता को तय करना है कि परिवारवाद चाहिए या विकासवाद चाहिए।  

हम पांच वर्ष के भीतर सोनार बांग्ला बनाने का वादा करते हैं

अमित शाह ने कहा, मैं बंगाल की जनता को आश्वस्त करने आया हूं कि आपने कांग्रेस को भी एक मौका दिया, कम्युनिस्टों को भी बार-बार मौके दिए और दो मौके ममता जी को दिए। एक मौका मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को दे दीजिए, हम पांच वर्ष के भीतर सोनार बांग्ला बनाने का वादा करते हैं।

हम लौटाएंगे बंगाल को उसका गौरव

पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। शाह ने आरोप लगाया कि बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है और इसकी वजह से राज्य के गौरव को चोट पहुंची है। अगले साल अगर बंगाल में भाजपा की सरकार बनती है तो हम राज्य के गौरव को फिर से लौटाने का काम करेंगे।

शाह ने कहा, यह चैतन्य महाप्रभु, श्री रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद की धरती है, लेकिन दुर्भाग्य से इस जमीन को तुष्टिकरण की राजनीति से कलंकित किया जा रहा है। मैं बंगाल की जनता का आह्वान करता हूं कि आध्यात्मिक और धार्मिक चेतना का केंद्र रहा बंगाल अपना गौरव फिर से प्राप्त करे, इसलिए आप जागरूक होकर अपने दायित्वों का निर्वहन करें। 

अमित शाह ने दक्षिणेश्वर काली मंदिर में की पूजा अर्चना

शुक्रवार सुबह शाह राजधानी कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे और पूजा अर्चना की। केंद्रीय मंत्री ने कहा, मैं मां काली की पूजा और दर्शन से नई ऊर्जा प्राप्त करता हूं। मैंने मां काली से बंगाल और देशवासियों के लिए मंगल कामना की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है, यह ऐसे ही आगे बढ़ता रहे, इसकी मैंने प्रार्थना की है।

आदिवासी कार्यकर्ता के घर खाना खाया

इससे पहले गुरुवार को शाह ने भगवान बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि अर्पित करके अपने बंगाल दौरे की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने बांकुरा में आदिवासी कार्यकर्ता के घर खाना खाया और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने राज्य में दो-तिहाई मतों से भाजपा की सरकार बनने का दावा किया।

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख