ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: सीबीआई ने पूर्व कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार की तलाश तेज करते हुए नया नोटिस जारी किया है और उनसे शुक्रवार को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा है। वहीं कोलकाता की एक अदालत ने कुमार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट मांगने वाली सीबीआई की याचिका पर गुरुवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। जांच एजेंसी की सारदा पोंजी घोटाले के संबंध में कोलकाता में विभिन्न स्थानों पर कुमार की तलाश जारी है। सीबीआई की टीम ने कुमार के बारे में पूछताछ करते हुए अलीपुर में आईपीएस अधिकारियों के मेस और ईएम बाईपास पर एक पांच सितारा होटल में तलाशी ली।

सीबीआई ने इस घोटाले में कुमार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट की मांग को लेकर गुरुवार को कोलकाता की एक अदालत का भी रुख किया। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को नया पत्र लिखकर कुमार का फोन नंबर मांगा है जिस पर उनसे संपर्क किया जा सके।

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी कुमार का पता लगाने के लिए एक विशेष दल गठित किया है जो सारदा पोंजी घोटाले के संबंध में उसके समक्ष पेश होने के नोटिसों से बच रहे हैं। सीबीआई द्वारा भेजे गए नोटिसों के बावजूद वह पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए जिसके बाद कोलकाता उच्च न्यायालय ने गत सप्ताह शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तारी से मिली छूट हटा ली थी।

नोटिस के बाद भी नहीं पेश हुए कुमार

सीबीआई ने दावा किया कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कई बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद चिटफंड घोटाले की जांच में मदद के लिए उसके समक्ष पेश नहीं हुए। सीबीआई के वकीलों ने एसीजेएम सुब्रत मुखर्जी को बताया कि कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि कुमार यहां सॉल्ट लेक में सीबीआई कार्यालय आने के लिए और समय की मांग कर मामूली वजहों का हवाला देते हुए एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष पेश होने से बच रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख