कोलकाता: लोकसभा चुनाव की तारिखों की घोषणाओं के साथ ही राजनीतिक बदलाव देखे जा रहे हैं। जहां पर राजनेता अपने पुराने दल को छोड़ नए साथियों की तलाश में आगे आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल में भी इसी तरह का बदलाव देखने को मिला है, जहां पर तृणमूल कांग्रेस सांसद अनुपम हाजरा ने कमल के साथ चलने का फैसला किया है। वे भाजपा में शामिल हो गए हैं।
हाजरा को पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने जनवरी 2019 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बाहर का रास्ता दिखा दिया था। उसके बाद से ही यह कयासबाजी हो रही थी कि वह भाजपा का दामन थाम सकते हैं। हाजरा ने बंगाल में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भाजपा और पार्टी के दिग्गज नेताओं की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। गौरतलब है कि इससे पहले टीएमसी ने बिशनपुर से लोकसभा सदस्य सौमित्र खान को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
बाद में सौमित्र खान बीजेपी में शामिल हो गए थे।