कोलकाता: उत्तर 24 परगना जिले में आपदा प्रबंधन दल ने शुक्रवार को प्लास्टिक फर्नीचर बनाने वाले एक कारखाने के मलबे से पांच लोगों के क्षत-विक्षत अंग निकाले जिनकी चार दिन पहले यहां आग लगने से मौत हो गयी। सोमवार को घोला इलाके में आग लगने के बाद कारखाने के पांच कर्मी लापता हो गये थे।
पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने बताया, ''एक आपदा प्रबंधन दल ने पांचों लापता मजदूरों के शवों के हिस्से मलबे से निकाले। वे सोमवार को आग में घिर गये और उनकी मौत हो गयी। मंत्री ने कहा कि अंगों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को रात आठ बजे के आसपास कारखाने में आग लग गयी थी।