ताज़ा खबरें
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम
एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन तय, साथ लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
झारखंड में बीजेपी को झटका,पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी जेएमएम में शामिल

दुर्गापुर (प. बंगाल): पश्चिम बंगाल की मौजूदा स्थिति की तुलना 1977 की दिल्ली से करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की करारी हार की भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि ममता का वही हश्र होगा जो तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का हुआ था। सुषमा ने कहा कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है। उन्होंने दावा किया कि कोलकाता में फ्लाईओवर का गिरना इस बात को साबित करता है कि तृणमूल सरकार भ्रष्टाचार में कितना डूबी हुई है। सुषमा ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘1977 में भारत की जनता शांत थी लेकिन आम चुनाव में इंदिरा गांधी को करारी हार का सामना करना पड़ा। वही बात ममता बनर्जी के साथ बंगाल में दोहराई जाएगी। बंगाल के लोग शांत हैं और ममता का वही हश्र होगा जो इंदिरा गांधी का हुआ था।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख