ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

पटना:  बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर आलोचना को बंद कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नए आदेश को लेकर उन पर करारा हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह हैं। राजद नेता ने कई सिलसिलेवार ट्वीट कर नीतीश कुमार को घेरा। दरअसल, बिहार की आर्थिक अपराध शाखा ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें सभी विभागों से कहा गया है कि वे मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और अधिकारियों के खिलाफ अपमानजनक और गलत पोस्ट का ब्योरा दें।

तेजस्वी ने कहा, "60 घोटालों के साजिशकर्ता, भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, अपराधियों के संरक्षक, अनैतिक और असंवैधानिक सरकार के कमजोर मुखिया नीतीश कुमार हैं। बिहार पुलिस शराब बेच रही है। मैं मुख्यमंत्री को चुनौती देता हूं कि वे नए आदेश के तहत मुझे गिरफ्तार करें।" सोशल मीडिया पर आलोचना को साइबर अपराध घोषित किए जाने के बिहार सरकार के कदम को लेकर राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को हिटलर भी करार दिया।

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में लोकतंत्र को कुचलने में लगे हुए हैं।

राजद नेता ने कहा, "प्रदर्शनकारी विरोध प्रदर्शन नहीं कर सकते। जो सरकार के खिलाफ लिखते हैं, उन्हें जेल भेजा जा रहा है। लोगों को अपनी शिकायतें लेकर विपक्ष के नेता तक आने से रोका जा रहा है। नीतीश जी आप जानते हैं कि आप थक गए हैं, लेकिन कुछ तो शर्म कीजिए।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख