गया: बिहार में गया के डुमरिया में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के काफिले पर हमला हुआ है। हमलावरों ने उनके काफिले में शामिल में एक गाड़ी को भी फूंक दिया। गया के इमामगंज में बुधवार (25 मई) को एलजेपी कार्यकर्ता सुदेश पासवान की हत्या हुई थी। इसे लेकर यहां धरना प्रदर्शन हो रहा है । मांझी सुदेश पासवान के घर यानी पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे तभी उनके काफिले को निशाना बनाया गया। मांझी के काफिले पर पथराव भी किया गया। हमले के बाद सीआरपीएफ के जवान मांझी को सुरक्षित गया ले गए। गौर हो कि कल बिहार के गया जिला के डुमरिया थाना अंतर्गत डूबत टोला के समीप बीती रात्रि पुलिस मुखबिरी के आरोप में लोजपा नेता सुदेश पासवान और उनके चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या करने के साथ तीन वाहनों को आग के हवाले कर दिया था। सुरेश पासवान की पत्नी माया रानी कछार पंचायत से दोबारा निर्वाचित होने के लिए पंचायत चुनाव लड़ रही हैं जबकि सुनील पासवान उसी पंचायत सदस्य के रूप में उम्मीदवार थे।
सुरेश और सुनील पर गोलीबारी करने के बाद माओवादियों ने उनके साथ गुजर रहे एक मैजिक वाहन, एक टाटा 407 और एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया।