ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुजफ्फरपुर: बेंगलुरु सिटी से मुजफ्फरपुर आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में रविवार को भागलपुर के कहलगांव निवासी रामविलास साह (66) का बलिया के पास मौत हो गई। रात एक बजे ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंची। जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के पुत्र ने कहा कि सभी लोग बेंगलुरु में फंसे थे। पिताजी बीमार रहते थे। डायबिटीज के मरीज थे। उनको लेकर पूरा परिवार गांव जा रहा था। बलिया के पास ट्रेन में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। अचानक रास्ते में शूगर काफी कम हो गया। जबतक डॉक्टर पहुंचे तबतक उनकी मौत हो गयी।

जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को एंबुलेंस से घर भेजा। जीआरपी थानेदार नंदकिशोर यादव ने बताया कि बलिया के पास उक्त यात्री की मौत हो गई। ट्रेन पहुंचने के बाद परिजनों ने बताया कि वह पहले से बीमार थे। अचानक ट्रेन में तबीयत अधिक बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को एंबुलेंस से गांव भेज दिया गया है।

इससे पहले रेलवे की ओर से तमाम जरूरी प्रक्रियाएं पूरी की गईं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख