पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना और लॉकडाउन के मुद्दे पर चर्चा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बातचीत में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से लॉकडाउन को इस महीने की आखिर तक बढ़ाने की अपील की है। नीतीश ने कहा है कि इससे बिहार में आ रहे लोगों को संभालने में सहूलियत होगी। इसके साथ ही उन्होंने सलाह दी है कि फिलहाल ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया जाए। नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लॉकडाउन के संबंध में जो भी निर्णय लिया जाएगा, उससे हमलोग सहमत हैं।लेकिन हमलोगों का सुझाव है कि लॉकडाउन को इस माह के अंत तक रखा जाय ताकि बिहार में जितने लोग आ रहे हैं, उन्हें संभालने में सहूलियत हो। बाहर से आने वाले लोगों में संदिग्ध संक्रमितों की पहचान हो सके और दूसरे लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके।
जरूरतमंदों के लिए ट्रेन चलाने पर दिया धन्यवाद
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ने सोमवार को सभी मुख्य मंत्रियों से बात की। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आ रहे लोगों के कारण बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 700 से अधिक हो गई है।
अभी भी बड़ी संख्या में लोग बिहार आ रहे हैं, इससे संक्रमितों की संख्या और बढ़ सकती है। मुख्यमंत्री ने दूसरे राज्यों से श्रमिकों, विद्यार्थियों और अन्य जरूरतमंदो के बिहार में लाने के लिए ट्रेनों को चलाने की अनुमति देने के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद भी दिया है।
4 मई के बाद एक लाख लोग बिहार आए
पीएम मोदी से सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 4 मई से राज्य में अबतक एक लाख लोग आए हैं। 19 हजार लोगों की रैंडम टेस्टिंग की गई है। नीतीश कुमार ने कहा कि हमें टेस्टिंग सुविधाओं को बढ़ाने की जरूरत है। हम हर तरह की परिस्थितियों के लिए खुद को पंचायत स्तर पर तैयार कर रहे हैं। हम कोरोना जांच में केंद्र सरकार से भी मदद चाहते हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि लॉकडाउन को इस महीने के आखिर तर बढ़ाया जाए ताकि जो लोग भी अन्य राज्यों से आर रहे हैं उन्हें क्वारंटाइन किया जा सके और वे रिकवर हो सकें। उन्होंने कहा कि पूर्व रेल मंत्री के तौर पर मैंने सलाह दी है कि फिलहाल ट्रेन परिचालन को रोक दिया जाए।