पटना: कोरोना वायरस को देखते हुए बिहार विधानसभा के बजट सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है। बाहर से आने वालों की मेडिकल जांच के लिए एयरपोर्ट पर आज से वरिष्ठ अधिकारी भी तैनात रहेंगें। उन्होंने कहा कि सामाजिक और आपसी दूरी ही सबसे बेहतर बचाव है। मुख्यमंत्री ने सदन को इस बात की जानकारी दी कि भारत-नेपाल सीमा पर 49 जगहों पर लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार कोरोना के मरीजों का इलाज मुख्यमंत्री चिकित्सा योजना के तहत कराएगी। सभी खर्चा सरकार वहन करेगी। सीएम नीतीश कुमार ने यह भी बताया कि अगर कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत होती है तो उनके परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोस से 4 लाख रुपए की मुआवजा राशि दी जाएगी। देशभर में कोरोना के कुल 114 मामले हो चुके हैं। बिहार के लिए राहत की खबर यह है कि अभी तक राज्य में कोरोना के एक भी मरीज की पुष्टि नहीं हुई है।
मुंबई और नवी मुंबई में 4 नए मामलों के साथ महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या अब 37 हो चुकी है। ओडिशा में इटली से लौटे शोधकर्ता के कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद राज्य में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। दिल्ली के एक और कोरोना पीड़ित मरीज को ठीक होने का बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।