पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है कि वृद्धजन पेंशन योजना में बयोमैट्रिक से सत्यापन अनिवार्य नहीं होगा। बायोमैट्रिक से अंगुली के चिह्न के मिलान में बुजुर्गों को दिक्कत होती है। इसिलए राज्य सरकान ने निर्णय लिया है कि बुजुर्ग भौतिक रूप से केंद्र पर उपस्थित हो जाएंगे, उसी को ही सत्यापन मान कर उन्हें पेंशन का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर हुए वाद-विवाद के बाद सरकार का उत्तर दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 60 से ऊपर के उम्र के किसी भी वृद्धजन को इस योजना का लाभ दिया जाना है। अबतक 19 लाख आवेदन इस योजना में आए, जिनमें 14 लाख 21 हजार को पेंशन दिया जा रहा है। दो लाख दस हजार के आवेदनों को स्वीकृत कर शीघ्र ही पेंशन दिया जाने लगेगा। इतना ही नहीं प्रखंडों में स्थापित सभी लोक सेवा केंद्रों पर हेल्पडेस्क होगा, जो लाभुकों के आवेदन आदि में सहयोग करेगा।
जून तक हर घर में नल का जल
मुख्यमंत्री ने कहा कि नल-जल योजना के तहत जून, 2020 तक राज्य के हर घर में पाईप से पेयजल की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के 1.17 लाख वार्डों में नल-जल योजना क्रियान्वित की जा रही है।
इसमें 49109 वार्डों में योजना पूरी कर ली गई है। ग्रामीण क्षेत्रों के 75701 वार्डों में नली-गली पक्कीकरण का काम पूरा कर लिया गया है। टोला संपर्क योजना के तहत 4133 टोलों को पक्की सड़क से जोड़ दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी वादा किया, उसे पूरा करते हैं।
100 प्रतिशत बच्चों का होगा टीकाकरण
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2006 में राज्य के मात्र 18 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण हुआ था, जिसे बढ़ाकर अब 86 प्रतिशत कर दिया गया है। हमलोगों का लक्ष्य है 100 प्रतिशत टीकाकरण करना है। उन्होंने कहा कि जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेई) से बचाव के लिए बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। चमकी बुखार से पीड़ित मुजफ्फरपुर के पांच प्रखंडों में बच्चों को मिड-डे मील के साथ बच्चों को दूध दिया जा रहा है। उन प्रखंडों में सरकार की सभी योजनाओं का लाभ देने के लिए अभियान चलाया गया है। वर्ष 2005-06 में राज्य का मातृ मृत्युदर प्रति लाख 371 था, जो 165 हो गया है। शिशु मृत्युदर प्रति हजार पर 61 था, जो 35 हो गया है।
पोर्न साइट्स पर प्रतिबंध जरूरी
मंख्यमंत्री ने कहा कि पोर्न साइट्स पर प्रतिबंध जरूरी है। इसके लिए हमने प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा है। उन्होंने कहा कि उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत हाई स्कूलों में स्मार्ट क्लास के तहत भी शिक्षा दी जा रही है। उन्नयन बिहार कार्यक्रम के तहत बच्चों को जागरूक किया जाएगा कि पोर्न साइट्स कभी नहीं देखें।