ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम और रुझानों पर खुलकर बोलने से बचते रहे। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि जनता मालिक है। पटना के राजेंद्र नगर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का लोकार्पण करने पहुंचे नीतीश कुमार से पत्रकारों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को मिल रही बंपर जीत के संबंध में पूछा तो उन्होंने बस इतना कहा, “जनता मालिक है।”

उल्लेखनीय है कि जद (यू) बिहार से बाहर दिल्ली में अपनी सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ चुनाव मैदान में उतरी थी। जद (यू) ने दो विधानसभा से अपने प्रत्याशी उतारे थे। प्रारंभिक रुझानों से स्पष्ट है कि दोनों सीटों पर जद (यू) काफी पीछे चल रही है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद मंगलवार (11 फरवरी) को मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी भारी जीत की ओर आगे बढ़ रही है।

 

दिल्ली चुनाव में 62.59 प्रतिशत मतदान

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए 8 फरवरी को मतदान हुआ था। दिल्ली में मतदान समाप्त होने के करीब 24 घंटे बाद चुनाव आयोग ने 9 फरवरी की शाम को घोषणा की कि विधानसभा चुनाव में अंतिम मतदान प्रतिशत 62.59 रहा, जो 2015 के आंकड़े से पांच फीसदी कम है। आम आदमी पार्टी ने इस आंकड़े को जारी करने में हुई देरी पर सवाल उठाया था।

दिल्ली कैंट में सबसे कम मतदान

सबसे अधिक मतदान 71.6 फीसद बल्लीमारान में हुआ, जबकि सबसे कम 45.4 फीसद मतदान दिल्ली कैंट में हुआ। आंकड़े के हिसाब से ओखला निर्वाचन क्षेत्र में 58.54 मतदान दर्ज किया गया जहां शाहीन बाग और जामिया नगर हैं। शाहीन बाग सीएए विरोधी प्रदर्शन का 50 दिनों से भी अधिक समय से केंद्र बना हुआ है। इस चुनाव में 593 पुरुष उम्मीदवार और 79 महिला प्रत्याशी अपनी राजनीतिक तकदीर आजमा रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख