ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

देवास: बैंक नोट प्रेस (बीएनपी) के डिप्टी कंंट्रोल ऑफिसर मनोहर वर्मा द्वारा प्रेस से 90.59 लाख रूपये चुराने के मामले में प्रबंधन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को नोट वेरिफिकेशन शाखा के तीन सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार वेरिफिकेशन शाखा में पदस्थ कंट्रोल सेक्शन के दीपक मिलन, प्रिंटिंग सेक्शन के हरिओम शर्मा और वर्कशॉप के राजमणी लोहार को लापरवाही बरतने पर प्रारंभिक जांच के बाद निलंबित कर दिया है। ये तीनों आरोपी के अधीन काम कर रहे थे। उधर, छुट्टी पर गए बीएनपी के महाप्रबंधक एमसी वैलप्पा भी आ गए हैं। शनिवार को उन्होंने कंट्रोल सेक्शन के अफसरों को जमकर फटकार लगाई। कहा जा रहा है कि दिल्ली से भी जल्द टीम जांच के लिए आएगी। मामले में बड़े अफसरों पर भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

एसआईटी का गठन

उच्चस्तरीय जांच के लिए एएसपी अनिल पाटीदार के नेतृत्व में आठ सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है। शनिवार को बीएनपी पुलिस ने आरोपी से जब्त किए गए स्र्पए जमा करने का प्रयास किया, लेकिन बीएनपी ने यह कहकर लौटा दिया कि एक-एक नोट का सीरियल नंबर लिखकर रिकॉर्ड दो। ऐसे में पुलिस कुछ नहीं कर सकी।

भोपाल: मध्य प्रदेश के पंजाब नेशनल बैंक के लोन फर्जीवाड़े के 22 मामलों में सीबीआई ने 6 राज्यों में 47 जगहों पर छापा मारा है। सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक के 22 कर्मचारियों और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। साल 2011 से 2016 के दौरान कोयले के धंधे से जुड़े लोगों को कर्ज देने और कर्ज की सीमा बढ़ाने की कथित धोखाधड़ी के लिए भोपाल और उज्जैन में एक साथ छापे मारे गए हैं।

सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि, 'आरोप है कि बैंक के कर्मचारियों ने कोयला के कारोबार से जुड़े निजी लोगों को धोखाधड़ी से कर्ज दिया और कर्ज दिए जाने की सीमा बढ़ा दी। इस साथ ही जिनके आधार पर कर्ज दिया जाता है उन संपत्तियों का बहुत ज्यादा मूल्यांकन कर कर्ज बांटे गए। लाभार्थियों और बैंक कर्मचारियों की साठ-गांठ से कागजातों में हेरफेर किया गया जिससे बैंक को 80 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

इन्दौर: मध्यप्रदेश के देवास स्थित बैंक नोट मुद्रणालय से लाखों रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी एक अधिकारी कर रहा था। उसके पास से 90 लाख रुपये से अधिक की करेंसी पुलिस ने जब्त की है।अधिकारी पिछले 3 महीने से जुते और जरकिन में नोट छुपा कर ले जाता था। वही इस घटना के उजागर होने के बाद से दिल्ली तक में हडकम्प मचा हुआ है। वित्त मंत्रालय ने भी जांच शुरु कर दी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास अनिल पाटीदार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह मुद्रणालय की सुरक्षा करने वाली एजेंसी सीआईएसएफ के अधिकारियों ने वरिष्ठ निरीक्षक मनोहर वर्मा को नोट चुराते हुए रंगें हाथों पकडा। इस मामले की सूचना बीएनपी थाने पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाने पुलिस के अधिकारी बैंक नोट के परिसर में पहुंचें। वहाँ वर्मा के ऑफिस की तलाशी ली गई तो 26 लाख 93 हजार रुपये मिले। जिन्हें जब्त कर लिया गया।

पुलिस अधिकारी ऑफिस की तलाशी के बाद साकेत नगर स्थित उनके आवास पहुंची। जहाँ से 64 लाख 50 हजार रुपये जब्त किये गयें। जब्त रुपये 500 और 200 के के। पुलिस ने बताया कि वर्मा नोट वेरीफिकेशन युनिट में पदस्थ था।

नई दिल्ली: गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल मध्य प्रदेश की राज्यपाल होंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आनंदी बेन की हामी के बाद उनके नाम की घोषणा की गई है। गौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाली आनंदीबेन के लंबे समय से राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा चल रही थी। अभी गुजरात के राज्यपाल ओमप्रकाश कोहली मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि आनंदीबेन ने गुजरात में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था। उन्होंने बाकायदा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर कहा था कि उनकी जगह किसी युवा कार्यकर्ता को टिकट दिया जाए। हालांकि पीएम मोदी के सभी गुजरात दौरों में आनंदीबेन को काफी महत्व दिया गया था।

आनंदीबेन पटेल ने फेसबुक के जरिए मुख्यमंत्री पद से अपने इस्तीफे का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि अब आने वाली पीढ़ी को काम करने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने आलाकमान से खुद को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारियों से मुक्त करने की इच्छा जताई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख