ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

भोपाल: भोपाल से भाजपा उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने नाथूराम गोडसे पर बड़ा बयान दिया है। फिल्म अभिनेता से नेता बने कमल हासन पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त रहेंगे। उन्हें आतंकवादी कहने वाले लोग अपने गिरेबान में झांकें। इस चुनाव में ऐसे लोगों को जवाब दे दिया जाएगा। नाथूराम गोडसे पर साध्वी के इस बयान से नया सियासी संग्राम छिड़ सकता है। साध्वी को लेकर पहले से ही निशाने रही भाजपा एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ सकती है।

कमल हासन ने क्या कहा था?

दरअसल, नाथूराम गोडसे का नाम इसलिए चर्चा में आया है क्योंकि अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने कुछ दिन पहले कहा था कि भारत का पहला नाथूराम गोडसे था। इसके बाद से ही इस पर विवाद शुरू हो गया और सियासी बयानबाजी ने जोर पकड़ा। 64 साल के राजनेता कमल हासन ने 13 मई को तमिलनाडु के अरवाकुरिची विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करते हुए कहा था, 'मैं ये इसलिए नहीं कह रहा कि यहां काफी संख्या में मुसलमान हैं।

मैं ये महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने कह रहा हूं। आजाद भारत में पहला आतंकवादी एक हिंदू था। उसका नाम था- नाथूराम गोडसे।'

बता दें कि साध्वी प्रज्ञा भोपाल से भाजपा उम्मीदवार हैं, उनके खिलाफ कांग्रेस के दिग्विजय सिंह चुनाव मैदान में हैं। भोपाल सीट पर 12 मई को मतदान हो चुका है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख