जालना: महाराष्ट्र के जालना में एक चुनावी रैली को दौरान महाराष्ट्र सरकार की मंत्री पंकजा मुंडे ने राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने का हवाला देते हुए कहा कि ‘हमारे जवानों पर कायरतापूर्ण हमले के बाद हमने सर्जिकल स्ट्राइक की। कुछ लोग पूछते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत कहां हैं? मैं कहती हूं कि राहुल गांधी के शरीर पर बम बांध कर उन्हें किसी दूसरे देश भेज दिया जाना चाहिए। तब वह समझेंगे।’
मुंडे ने कहा कि 'साल 2016 में जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के कैंप पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद भारत ने सितंबर 2016 में पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की थी और आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत की कार्रवाई में 30 से 35 आतंकी मारे गए थे।' उन्होंने कहा कि 'ये लोग आर्मी पर शक कर रहे हैं।'
महाराष्ट्र के जालना में एक कार्यक्रम में पंकजा मुंडे ने कहा कि आजकल कोई भी खड़ा होता है और नरेंद्र मोदी से सवाल करने लगता है कि सर्जिकल स्ट्राइक कहां हुआ, कितने लोग मरे?
रविवार को महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष राव साहेब दानवे की एक सभा में पंकजा मुंडे ने कहा, "हमने अपने सैनिकों पर कायराना हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक किया, वे पूछते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक कहां हुआ, मैं कहती हूं राहुल गांधी के गले में बम बांध दो और उसे वहां भेज दो, आजकल कोई भी खड़ा होता है और पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल करने लगता है, मोदी ऐसे लोगों को जानते तक नहीं फिर भी ये लोग पूछते हैं कि सर्जिकल स्ट्राइक कहां हुई, कितने लोग मरे, ऐसे लोगों को बम से बांध देना चाहिए और हेलिकॉप्टर से फेंक देना चाहिए। तब इन लोगों को पता चल जाता।"
भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे महाराष्ट्र सरकार में ग्रामीण विकास और महिला और बाल विकास मंत्री हैं। पंकजा मुंडे की बहन प्रीतम मुंडे इस बार बीड निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं। यहां पर 18 अप्रैल को मतदान हो चुका है।