ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: शिवसेना ने कहा है कि जब तक दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान का अस्तित्व नष्ट नहीं हो जाता, तब तक विश्व शांति संभव नहीं है। पाकिस्तान जैसे देश केवल भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरनाक हैं। शिवसेना ने पाकिस्तान का नामोनिशान मिटाने की बात करने के साथ ही भारतीय वायु सेना के लड़ाकों की बहादुरी की जमकर प्रशंसा की है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र में ‘शौर्य को सलाम’ शीर्षक के तहत प्रकाशित संपादकीय में लिखा है कि वायुसेना के लड़ाकों ने बड़ी हिम्मत दिखाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की।

इससे पहले पाकिस्तान ने धमकी दी थी कि अगर, भारत ने हमला किया, तो हम करारा जवाब देंगे। हालांकि, अब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर हिंदुस्तान की सेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर हमला किया है। शिवसेना ने कहा है कि ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने पाकिस्तान ने जाकर मार गिराया। उसी तरह मसूद अजहर जैसे राक्षस को खत्म करना चाहिए तभी बदला पूरा हो जाएगा।

पाकिस्तान का नामोनिशान दुनिया के नक्शे से मिट जाना चाहिए तभी विश्व शांति मिलेगी, पाकिस्तान जैसे देश पूरी दुनिया के लिए खतरा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख