ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

बारां (राजस्थान): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 30 दिसंबर के बाद नोटबंदी से उत्पन्न समस्या का समाधान होने के आश्वासन पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि मौजूदा ‘आर्थिक स्थिति’ का प्रभाव गरीबों, किसानों और कामगारों पर बाद में भी रहेगा। राहुल ने यहां एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, ‘मोदी जी कहते हैं कि नोटबंदी से होने वाली परेशानी का समाधान 30 दिसंबर के बाद हो जायेगा, लेकिन मैं दावे के साथ कहता हूं कि ऐसा नहीं होगा। इसका असर छह..सात महीने तक और इसके बाद भी रहेगा।’ उन्होंने प्रधानमंत्री के उस उद्धरण का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि नोटबंदी के कारण हो रही समस्या का 50 दिन के बाद समाधान हो जायेगा। नोटबंदी के मसले पर दबाव बनाते हुए राहुल ने आरोप लगाया कि केन्द्र की मोदी सरकार और राज्य की राजे सरकार अमीरों के लिये काम कर रही हैं और इन्होंने गरीबों के कोई काम नहीं किया है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘नोटबंदी का निर्णय भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं है बल्कि यह आर्थिक हमला है। यह कालेधन के खिलाफ नहीं बल्कि गरीबों, किसानों मजूदरों और महिलाओं के खिलाफ है।’ उन्होंने कहा, ‘देश के 99 प्रतिशत लोगों के पास कालाधन नहीं है और नोटबंदी के जरिये इन्हीं लोगों को निशाना बनाया गया है। वहीं दूसरी तरफ 50 परिवार ऐसे है जिनके पास लाखों और करोड़ों रुपये का कालाधन है।’

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अभी दो साल है लेकिन राजनीतिक गतिविधियां अभी से तेज हो गयी हैं। बीते साल कांग्रेस ने आपसी मतभेदों को दूर करने के लिए डिनर डिप्लोमेसी (रात्रिकालीन भोज) का सहारा लिया वहीं दूसरी ओर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने लाल बती बांटने (राजनीतिक नियुक्तियां) देने का सिलसिला तेज कर कार्यकर्ताओं को रिझाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस से नाता तोड़ कर भाजपा में गए पूर्व सांसद डॉ हरि सिंह कांग्रेस में इस साल लौट आए। उनकी वापसी पर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने खुल कर विरोध जताया। बड़े अरमान ले कर भाजपा में गए डॉ सिंह खाली हाथ ही रहे। भाजपा में तीन साल से संगठन और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की नीतियों का विधानसभा में और बाहर खुलकर कथित विरोध करने वाले पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाडी दीनदयाल वाहिनी के अध्यक्ष बनाए गए। भाजपा से ही नाराज होकर नयी पार्टी बनाकर सरकार और कांग्रेस पर सात साल से हल्ला बोल रहे वरिष्ठ विधायक डॉ किरोड़ी लाल मीणा भी सक्रिय हो गये हैं। संभावनाएं देखते हुए आम आदमी पार्टी ने भी सक्रियता बढा दी है लेकिन वाम दल फिलहाल बयानों तक ही सीमित हैं।

कोटा: सोलह साल की दलित हैंडबॉल खिलाड़ी से दो सालों तक उसके प्रशिक्षक ने कथित रूप से बलात्कार किया। सर्किल प्रभारी (महिला थाने) राम सिंह मीणा ने बताया कि लड़की ने कल अब्दुल हनीफ (40) के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी जो फिलहाल एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर है। हनीफ मंगरोल शहर का रहने वाला है। मीणा ने बताया कि लड़की पिछले दो साल से स्कूल टीम के लिए खेल रही थी। उन्होंने कहा, ‘उसने (लड़की ने) आरोप लगाया कि वह हैडबॉल समारोहों में हिस्सा लेने के लिए उसे विभिन्न शहरों में ले जाता था और होटल के कमरे में उससे बलात्कार करता था।’ लड़की ने अपने बयान में कहा कि आरोपी ने पिछले दो सालों में 7-8 बार उससे बलात्कार किया। अंतिम बार उसने बरान में 17 दिसंबर को होटल के एक कमरे में उससे बलात्कार किया। मीणा के अनुसार लड़की को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है और मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जाएगा। अब्दुल पर भादस, पोस्को और एससी-एसटी कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

कोटा (राजस्थान): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन ने नोटबंदी के कदम की रविवार को सराहना करते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचार और कालाधन, दोनों पर रोक लगाएगा। उन्होंने आशा जताई कि केंद्र सरकार देश की प्रगति और विकास के लिए काम करना जारी रखेगी। जसोदाबेन ने कहा कि 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को चलन से बाहर करने का केंद्र सरकार का फैसला देश में भ्रष्टाचार और कालाधन, दोनों पर रोक लगाएगा। यह कदम विदेशों में पड़े कालाधन को वापस लाएगा। वह बतौर मुख्य अतिथि एक कार्यक्रम में शरीक होने यहां राजस्थान आई थी। मोदी नीत सरकार के प्रदर्शन के बारे में टिप्पणी करने को कहे जाने पर उन्होंने केंद्र सरकार के अब तक के कामकाज की सरहाना की और आशा जताई कि यह राष्ट्र की प्रगति और विकास तथा लोगों के कल्याण के लिए काम करना जारी रखेगी।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख