ताज़ा खबरें
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम
एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन तय, साथ लड़ेंगे अगला विधानसभा चुनाव
झारखंड में बीजेपी को झटका,पूर्व अध्यक्ष ताला मरांडी जेएमएम में शामिल

जम्मू: गुपकार गठबंधन बुधवार 21 दिसंबर को जम्मू में बैठक करेगा। नेशनल कांफ्रेंस और गुपकार गठबंधन के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला के बठिंडी स्थित निवास पर होने वाली बैठक में परिसीमन आयोग की ओर से बीस दिसंबर को नई दिल्ली में प्रदेश के सांसदों की बुलाई गई बैठक में रहे घटनाक्रम के अलावा प्रदेश के हालात पर चर्चा की जाएगी।

गुपकार गठबंधन के प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने जम्मू में गठबंधन में शामिल घटक दलों के नेताओं की 21 दिसंबर को बैठक बुलाने की पुष्टि की है। तारिगामी ने कहा कि गुपकार गठबंधन प्रदेश के हालात की समीक्षा करेगा।

परिसीमन आयोग की सोमवार 20 दिसंबर को नई दिल्ली में जम्मू-कश्मीर के सांसदों के साथ बैठक होगी। इसमें क्या समीकरण बने, इस पर भी चर्चा की जाएगी, जिसके आधार पर गुपकार गठबंधन आगे की रणनीति तय करेगा।

गुपकार गठबंधन प्रदेश में अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली का एजेंडा लेकर बनाया गया है। गठबंधन की आखिरी बैठक इसी साल 24 अगस्त को श्रीनगर में हुई थी। गुपकार गठबंधन में पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस, सीपीआई, सीपीआईएम और जम्मू-कश्मीर अवामी नेशनल कांफ्रेंस शामिल हैं।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख